Rajasthan News: राजस्थान कांग्रेस के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा है कि उन्होंने पार्टी में युवाओं को प्रोत्साहित करने की सलाह दी है. पायलट ने कहा कि उन्होंने स्थानीय चुनावों में 40 फीसदी टिकट युवाओं को देने की सलाह दी है. पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा- युवा, रैलियों में सिर्फ भीड़ इकट्ठा करने और दरी बिछाने के लिए नहीं होते.


कांग्रेस नेता ने कहा- युवाओं को पार्टी की अग्रिम पंक्ति में आने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए. बीते दिनों एक कार्यक्रम में सचिन पायलट ने कहा था कि उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व को  राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों में जीत के लिए सलाह दी है. पायलट ने कहा कि समय के साथ चलना होगा. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि नेता रातों रात नहीं बनते और उन्हें एक प्रक्रिया से गुजरना होता है.


बीजेपी पर लगाए आरोप
उन्होंने सवालिया लहजे में कहा- युवाओं को मेयर, पार्षद, मुखिया होना चाहिए. मतदाताओं की बड़ी संख्या युवा है. पार्टी युवाओं की बात करती है लेकिन अगर हम उन्हें अग्रिम पंक्ति में नहीं लाएंगे. उन्हें सिर्फ भीड़ इकट्ठा करने और दरी बिछाने के लिए इस्तेमाल करेंगे तो हम उन्हें कैसे प्रोत्साहित करेंगे. 


राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के संदर्भ में पायलट ने कहा कि सभी की मेहनत और लगन से हमारी कोशिश होगी कि पार्टी अगला चुनाव जीते. इसके अलावा उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए. पायलट ने कहा कि बीजेपी सिर्फ चुनाव जीतने के बारे में सोचती है. विकास उसका उद्देश्य नहीं है. कांग्रेस नेता ने महंगाई और लद्दाख सरीखे मुद्दों पर भी बीजेपी को घेरा.


Rajasthan: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अशोक गहलोत को कांग्रेस ने बनाया पर्यवेक्षक, सचिन पायलट को मिली ये जिम्मेदारी


Rajasthan News: सीएम अशोक गहलोत ने दी सौगात, बीमा पॉलिसियों पर 7.50 लाख राज्य कर्मचारियों को मिलेगा बोनस