Rajasthan Congress: 'हेलो कंट्रोल रूम?'
'जी बोलिए...'
'भारत जोड़ो यात्रा के बारे में जानकारी चाहिए..'


इसी तरह रोजाना सुबह 8.00 बजे से रात 6.00 बजे तक एक हजार से ज्यादा कॉल्स कांग्रेस कार्यालय में आ रही हैं. इसके लिए कार्यालय में पूरी तैयारी की गई है. दरअसल, राजस्थान में चल रही भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में शामिल होने के लिए जयपुर में चांदपोल स्थित इंदिरा गांधी भवन कांग्रेस कार्यालय में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां रोज औसतन एक हजार फोन कॉल आ रहे हैं. 


इन कॉल्स का जवाब देने के लिए कुल 15 लोगों की टीम बनाई गई है. लोगों की मदद करने के लिए तीन शिफ्ट में काम किया जा रहा है. और एक शिफ्ट में 4 लोग काम कर रहे हैं. मुमताज़ मशीह को इस टीम का प्रभारी बनाया गया है.


पूरी निगरानी हो रही है
भारत जोड़ो यात्रा पीसीसी कंट्रोल रूम पर आई हुई कॉल का पूरी तरह से जवाब दिया जाता है. कॉल्स और कंट्रोल रूम की पूरी निगरानी की जा रही है, ताकि कोई चूक न हो. भारत जोड़ो पीसीसी कंट्रोल रूम के सदस्य शरीफ खान ने बताया कि किसी का भी फ़ोन आ सकता है. ज्यादातर लोग स्थान और यात्रा की अपडेट के लिए फ़ोन करते हैं. शरीफ ने बताया कि हम लोग लगातार इनका जवाब देते हैं. जिन लोगों को भारत जोड़ो यात्रा में कोई जिम्मेदारी दी गई है, वो सभी भी कई बार फोन करते हैं. कांग्रेस के अलावा, बाहर के लोगों के भी कॉल्स आते रहते हैं. 


कांग्रेस के महत्वपूर्ण लोग भी करते हैं कॉल
पीसीसी कंट्रोल रूम के प्रभारी मुमताज़ मशीह ने बताया कि यात्रा से संबधित किसी को कोई परेशानी न हो इसके लिए हमारी पूरी टीम लगातार काम कर रही है. वहीं, सहप्रभारी पंकज दाधीच ने बताया कि सुबह 8.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक इस कार्य में 15 लोग लगे होते हैं. कई बार पार्टी के महत्वपूर्ण लोगों के भी फोन आ जाते हैं. बुधवार को पूर्व सांसद अश्क अली टाक भी पीसीसी कंट्रोल रूम में पहुंचे और वहां का हालचाल लिया.


टीम के प्रमुख लोग
भारत जोड़ो पीसीसी कंट्रोल रूम का मुमताज़ मशीह को प्रभारी बनाया गया है. वहीं, पंकज दाधीच सह प्रभारी हैं और सदस्य के रूप में शरीफ खान, राजेश खत्री, खागाराम, राजेंद्र आर्य, प्रदुमन सिंह और समीर सुखीजा हैं. इनकी टीम 21 दिसंबर तक लगातार काम करेगी. सभी पूर्व मंत्रियों, पूर्व विधायकों और पूर्व विधानसभा प्रत्याशियों को 500-500 लोगों को यात्रा में लाने का निर्देश दिया गया है. इन सभी को कोई जानकारी चाहिए होती है तो ये सभी भारत जोड़ो पीसीसी कंट्रोल रूम को कॉल करते हैं.


यह भी पढ़ें: Gangsters in Rajasthan Politics: राजस्थान के ये गैंगस्टर जिन्होंने बदल दी सियासत की चाल, जानिए क्या है इनकी कहानी