Rajasthan Politics: राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि सीएम अशोक गहलोत इस्तीफा नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि आज सीएम का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है. मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरेंगे या नहीं भरेंगे ये या तो अशोक गहलोत जानते हैं या फिर आलाकमान.
उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत दिल्ली जाएंगे. उनकी यात्रा पहले से तय है. वो 5-5:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे. मंत्री ने कहा कि गहलोत, राजस्थान के 102 विधायकों की भावना कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के सामने रखेंगे. मंत्री ने कहा कि अशोक गहलोत तो अकेले दिल्ली जाते है, वो दिल्ली के खिलाड़ी है.
प्रताप सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में कोई व्यक्तिगत विवाद नहीं है, यह हमारे परिवार का मामला है, इसे मिलकर सुलझा लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारे जिन नेताओं को हमारे परिवार के मुखिया यानी कांग्रेस नेतृत्व से नोटिस मिला है, हम उस नोटिस का सम्मान करते हैं, सम्मान के साथ जवाब देंगे यह हमारा कर्तव्य और जिम्मेदारी है. मंत्री ने कहा कि हमारे नेता हमसे नाराज नहीं हैं, अगर वे नाराज हैं तो हम उन्हें मना लेंगे.
Bundi News: दिनदहाड़े गैंगवार, आधा दर्जन बदमाशों ने दो भाइयों पर किया जानलेवा हमला, Video Viral
आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता - प्रताप सिंह
PFI को बैन करने से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इस देश में आतंकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई शुरू की क्योंकि आतंकवादी ने कांग्रेस को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया. हमारे नेताओं ने देश के लिए बलिदान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आतंकवाद की हर लड़ाई में हर जगह लड़ने को तैयार है क्योंकि आतंकवादी कांग्रेस को नहीं छोड़ते, उनका सबसे ज्यादा हमला कांग्रेस पर होता है.
प्रताप सिंह ने कहा कि सभी धर्म इस भारत की ताकत हैं, सभी धर्मों के लोग कांग्रेस पार्टी के मंच पर बैठते हैं और साथ में तिरंगे को अपना धर्म मानते है . आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता. आतंकवादी, आतंकवादी होता है.
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के बीच कमलनाथ बोले- सोनिया गांधी ने दिल्ली बुलाया लेकिन मैं...