Rajasthan News: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने बीजेपी और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के काशी और मथुरा वाले बयान को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), बीजेपी (BJP) और आरएसएस (RSS) का एक ही एजेंडा है कि हिंदू-मुस्लिम खेल-खेलकर एक बार फिर सत्ता में आना है. इन्हें अपने वादों के बारे में बात करनी चाहिए, जिसके लिए वह 2014 में सत्ता में आए. जनता अब समझ गई है, वह अब उनके बहकावे में नहीं आएगी.


गोविन्द सिंह डोटासरा ने आगे कहा, "सीएम योगी की सरकार को 10 साल होने जा रहे हैं, उन्हें प्रदेश के विकास के लिए काम करना चाहिए. लेकिन, यह लोग विधानसभा या लोकसभा चुनाव आते ही, देश की जनता के असल मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए हिंदू-मुस्लिम और धार्मिक उन्माद फैलाकर लोगों को बहाकर वोट लेने की कोशिश करते हैं. जनता अब समझ चुकी है वह इनके बहकावे में नहीं आएगी.'





बजट पर क्या बोले गोविंद सिंह डोटासरा?
वहीं भजनलाल सरकार का पहला अंतरिम बजट गुरुवार को वित्त मंत्री के रूप में दिया कुमारी ने पेश किया. इस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि केवल खानापूर्ति की गई है और सदन से पास करवाकर पैसे लिए गए हैं, जिससे लोगों की तनख्वाह चुका सके. हजारों करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट बंद पड़े हैं. इनका कोई विजन नहीं है, न महंगाई कम करने का विजन है, न ही बच्चों को रोजगार देने का कोई विजन है. लोगों के समझ में आ गया है कि यह केवल रिमोट कंट्रोल की सरकार है. दिल्ली से आई पर्ची की सरकार है और केवल औचक निरीक्षण की सरकार है.



ये भी पढ़ें: Rajasthan Budget 2024: भजनलाल सरकार के बजट पर सचिन पायलट की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?