Rajasthan News: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सेना भर्ती प्रक्रिया बंद होने पर आज केंद्र की मोदी सरकार को घेरा. डोटासरा ने ट्वीट किया, ‘‘बीजेपी बेरोजगारी पर बुलडोजर क्यों नहीं चलाती? पिछले दो वर्ष से सेना में भर्ती प्रक्रिया बंद है, बेरोजगारी चरम पर है, रोजगार के लिए युवा भटक रहे हैं, राष्ट्र सेवा का सपना संजोए युवाओं की उम्र निकल रही है.’’ डोटासरा ने प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री जी, चेत जाइए! युवा शक्ति के सपनों को कुचलना बंद कीजिए.’’


कांग्रेस ने महंगाई का अगरबत्ती जलाकर किया विरोध


कांग्रेस महंगाई का मुद्दा भी लगातार उठा रही है. घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए की बढ़ोतरी पर आज कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉफ्रेंस में उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. विरोध में कांग्रेस प्रवक्ता ने गैस सिलेंडर पर हार पहनाया, अगरबत्ती दिखाई और फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 65 घंटे, तीन देश, 20 ड्रेस, 60 फोटो शूट कर लौटते ही प्रधानमंत्री ने घरेलू सिलेंडरों के दाम बढ़ा दिए.


Invest Rajasthan 2022: आज से शुरू होगा ‘इन्वेस्ट राजस्थान‘ का आयोजन, 5000 इन्वेस्टर होंगे शामिल


घरेलू गैस सिलेंडर का दाम हजार में 50 कम-कांग्रेस


उन्होंने यूपीए कार्यकाल के दौरान मिलनेवाली सब्सिडी का जिक्र किया और बताया कि कांग्रेस गरीब, मध्यम वर्ग का ख्याल रखती थी. लेकिन नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद आह्वान किया कि सब्सिडी छोड़ो. अब हालत ये हो गई है कि रोजाना बढ़ते दामों से तंग आकर सिलेंडर छोड़ने की नौबत आ गई है. पवन ने बताया कि सरकार लगातार गरीब, मध्यम वर्ग पर महंगाई का बोझ डाल रही है. दिल्ली की जनता को बधाई देते हुए उन्होंने तंज कसा कि गनीमत है अभी घरेलू गैस सिलेंडर का दाम एक हजार रुपए नहीं हुआ है. अभी तो कीमत 999.50 रुपए है. पवन ने मार्च से अब तक अंडर रिकवरी और सब्सिडी के आंकड़े जारी नहीं करने पर भी सवाल किया.   


Bharatpur News: लग्जरी कार में की जा रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने 53 पेटियां जब्त कर दो तस्करों को किया गिरफ्तार