Govind Singh Dotasara on Leave: राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा 10 दिनों की छुट्टी पर गए हैं. इसकी उन्होंने सोशल मीडिया पर सूचना दी है. उनकी छुट्टी पर जाने की सूचना राजनीतिक गलियारे में काफी चर्चा में है. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि गोविंद सिंह डोटासरा जब से अध्यक्ष बने हैं उन्होंने कभी छुट्टी नहीं ली है. विधान सभा का चुनाव और उसके बाद लोकसभा के चुनाव के बाद उन्होंने पहली बार 10 दिनों की छुट्टी ली है. 


गोविंद सिंह डोटासरा राजस्थान से बाहर गए हैं. उन्होंने अपनी इस छुट्टी पर निजी कारणों का हवाला दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है, "आगामी 10 दिन निजी कारणों से राजस्थान से बाहर रहूंगा." राजस्थान पीसीसी चीफ ने अपनी इस पोस्ट में किसी को टैग नहीं किया है.


विपरीत परिस्थितियों में बनाए गए थे अध्यक्ष
राजस्थान में मानेसर कांड के बाद 14 जुलाई 2020 को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में गोविन्द सिंह डोटासरा को अध्यक्ष बनाया गया था. 29 जुलाई 2020 से लगातार डोटासरा ही अध्यक्ष बने हुए है. उसके बाद से कई उपचुनाव में कांग्रेस को जीत मिली. 


विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस हार गई मगर 70 सीटें लाने में कामयाब रही है. उसके बाद जब लोकसभा का चुनाव आया तब कांग्रेस अध्यक्ष को हटाने की चर्चा तेज हुई लेकिन डोटासरा को ही कंटिन्यू कर दिया गया था. अब राजस्थान में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की आठ और तीन गठबंधन की सीटें निकल पाई है. ऐसे में डोटासरा को इस जीत का श्रेय दिया जा रहा है.


राजनीतिक गलियारे में चर्चा खूब है?
गोविंद सिंह डोटासरा के 10 दिन छुट्टी पर जाने की चर्चा खूब है. चूंकि, राजस्थान में छुट्टी पर जाने वाले अध्यक्ष कभी इस तरह से सोशल मीडिया पर जानकारी नहीं दिया करते थे. डोटासरा से पहले सचिन पायलट लम्बे समय तक राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं. 


उनके समय में भी विधानसभा और लोकसभा का चुनाव हुआ था, जिसमें विधानसभा में कांग्रेस की सरकार बन गई थी और लोकसभा में खाता भी नहीं खुला था.


यह भी पढ़ें: BAP सांसद राजकुमार रोत ने की CM भजनलाल से मुलाकात, सामने आए ये 3 बड़े कारण, क्या इंडिया गठबंधन को लगेगा झटका?