Rajasthan Election 2023 News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आते ही सभी राजनीति पार्टियां एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश कर रही हैं. मतदाताओं को रिझाने के लिए सियासी जमातें लगातार दौरे कर रही हैं. प्रदेश में सत्तासीन कांग्रेस भी जनजातीय क्षेत्रों में अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए लगातार कोशिश कर रही है. इसी क्रम में बुधवार (9 अगस्त) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी आदिवासी दिवस पर आदिवासियों के सबसे बड़े आस्था धाम मानगढ़ में सभा करने वाले हैं.
मानगढ़ धाम बांसवाड़ा में है और डूंगरपुर, बांसवाड़ा वागड़ क्षेत्र कहलाते हैं. राहुल गांधी के यहां आने से पहले कांग्रेस जोरशोर से तैयारियां कर रही है. कांग्रेस राजस्थान प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एक हफ्ते में दूसरी बार यहां का दौरा कर चुके हैं. इस बीच बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी भी यहां दो दिन के दौरे पर रहे. इस दौरान कांग्रेस केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमलावर रही, तो बीजेपी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए.
राहुल गांधी पर गोविंद सिंह डोटासरा ने क्या कहा?
कांग्रेस राजस्थान प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एक हफ्ते में दूसरी बार वागड़ आए. इस बार मौका था डूंगरपुर के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष वल्लभारम पाटीदार का शपथ ग्रहण समारोह का, इसके बाद कार्यकर्ता सम्मेलन भी हुआ. इस कार्यक्रम के समय ऊहापोह की स्थिति देखे को मिली, जब राज्यमंत्री शंकर लाल यादव मंच पर नहीं बैठे. उन्हें बुलाने के लिए वर्तमान जिलाध्यक्ष और पूर्व जिलाध्यक्ष दोनों गए लेकिन वह नीचे ही बैठे रहे. सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने कहा, 'यह दूरियां मिटेंगी और बांसवाड़ा की 4 सीटों पर कांग्रेस जीतेगी.' संबोधन में डोटासरा ने सभी को एक होने की नसीहत दी. राहुल गांधी की सदस्यता की बहाल होने पर कहा कि, 'शेर फिर संसद में आ गया है. जनता के मुद्दे उठाएगा.'
टिकट के लिए दौड़ लगाने वालों सीपी जोशी की नसीहत
इस दौरान कांग्रेस सम्मेलन के अलावा डूंगरपुर में बीजेपी का भी सम्मेलन हुआ. यहां अपने संबोधन में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस पर जबानी हमला बोला. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को नसहीत देते हुए कहा कि टिकट के दौड़ के लिए जयपुर के चक्कर नहीं लगाएं. ऐसे लोग अपने क्षेत्र में लोगों के साथ रहें, इससे उनकी साख बनेगी तो टिकट मिल ही जाएगा. सीपी जोशी ने राजस्थान में कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार को महिला अत्याचार, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे के जरिये लगातार घेरने की कोशिश करते नजर आए.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: पूर्व सरपंच की पहल पर टॉपर बेटियों ने भरी उदयपुर की उड़ान, जानें- पहले हवाई सफर को लेकर क्या कहा?