Congress President Govind Singh Dotasara on BJP: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने प्रदेश की भजनलाल सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राजस्थान की सरकार को बने हुए एक माह से अधिक समय हो गया लेकिन कोई काम नहीं किया जा रहा है. डोटासरा ने आगे कहा राजस्थान में सिर्फ युवाओं को बेरोजगार करने का कार्य किया गया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार द्वारा इसके अतिरिक्त कांग्रेस सरकार की योजनाओं का नाम बदलने का ही काम किया जा रहा है.
बीजेपी पर निशाना साधते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, "सरकार के मंत्री काम करने की बजाए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. कोई डॉक्टर के कीड़े पड़ने की बात कह रहा है, कोई ट्रांसफर करने की बात कर रहा है. कोई कह रहा है कि बच्चे ज्यादा पैदा करो, ऐसी बयानबाजी राजस्थान सरकार के मंत्रियों द्वारा की जा रही है जबकि प्रदेश में रेप, लूट जैसी घिनौनी घटनाएं प्रतिदिन बढ़ रही है. कानून-व्यवस्था एकदम कमजोर पड़ रही है."
'नहीं हो रहा है काम'
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, "गौशालाओं में गायें मर रही है लेकिन सरकार का उधर ध्यान नहीं है. विकास कार्यों को वर्क ऑर्डर बंद कर रोका जा रहा है. बीजेपी की ये पर्ची सरकार प्रदेश में लोगों के समक्ष अपना विश्वास खो चुकी है. सरकार का काम है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था सुदृढ़ कर माता-बहनों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए. ठंड के मौसम में परेशान गरीबों के लिए रैन बसेरे लगे, इंदिरा रसोई का नामकरण तो बदल दिया लेकिन और अधिक क्या सुविधा रसोई घर में दी जा सकती है इस पर कोई ध्यान नहीं है."
उन्होंने कहा कि सरकार ने एक काम नहीं किया 100 दिन के काम योजना बनाने की घोषणा की थी लेकिन किसी विभाग की कार्य योजना नहीं बनी है. ऐसा लगता है कि कार्य योजना बनाने में ही 100 दिन लग जाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कहीं सरकार नजर नहीं आ रही है.
'कांग्रेस करेगी संघर्ष'
लक्ष्मणगढ़ से कांग्रेस विधायक डोटासरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार की वास्तविकता जनता के सामने आ गई है और आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी प्रदेशवासी के हितों के लिए संघर्ष करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में केन्द्र से भारतीय जनता पार्टी का सफाया होगा और इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी.
ये भी पढ़ें