kota news: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कोटा में महंगाई, भ्रष्टाचार, पेपर लीक, नीट, बिजली संकट नेहरों में किसानों को पानी उपलब्ध कराए जाने एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बयान सहित कई मामलों को लेकर कोटा में कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन हुआ.


इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया और सर्किट हाउस से पैदल कलक्ट्री पहुंचे जहां उन्होंने कलक्ट्री की और जाने का प्रयास किया लेकिन कार्यकर्ताओं को पुलिस ने अंदर नहीं जाने दिया. भारी पुलिस बल के बीच कांग्रेस का कार्यकर्ता बार-बार कोशिश करता रहा लेकिन पुलिस ने उन्हें भीतर नहीं घुसने दिया.






पानी की बौछार से हुए तितर बितर
कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे. कई बड़े नेता सहित कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जैसे ही अंदर जाने के लिए ज्यादा जोर आजमाइश की तो पुलिस ने वाटर कैनन से पानी की बौछार कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तितर बितर कर दिया. काफी देर तक चली पानी की बौछार के बाद भी कांग्रेस कार्यकर्ता नहीं माने और जमकर नारेबाजी करते रहे और पानी में ही रोड पर बैठकर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. इस अवसर पर कई पुलिस अधिकारी भी पानी की बौछार से भीग गए. 


सैकडों कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी
पुलिस ने कार्यकर्ताओं को जबरन हटाने का प्रयास किया, लेकिन कार्यकर्ता डटे रहे. इसी बीच कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ अपनी गिरफ्तारी दी. पुलिस ने दो बड़ी गाड़ियों में उन्हें गिरफ्तार कर अन्य जगह जाकर के छोड़ दिया.


इससे पूर्व अदालत सर्किट हाउस चौराहे पर कांग्रेस की बड़ी सभा आयोजित की गई जिसको प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, कई विधायक, महिला कांग्रेस अध्यक्ष राखी गौतम, लोकसभा के प्रत्याशी रहे प्रहलाद गुंजल सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी ने संबोधित किया. 


इसे भी पढ़ें; भोपाल की प्रिंटिंग प्रेस से लीक हुआ था RO-ARO का पेपर, मशीन के पार्ट्स के बीच छिपाकर लाया गया बाहर