Rajasthan Politics: बैंक अकाउंट फ्रीज होने के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, जयपुर में कई विधायकों के साथ नेताओं की गिरफ्तारी
Rajasthan Congress: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले AICC और युवा कांग्रेस समेत कई इकाइयों के बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए गए हैं. इसको लेकर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.
Rajasthan Congress: राजस्थान में सरकार बदलने के बाद सोमवार 19 फरवरी को कांग्रेस ने ताकत दिखाई है. स्टेच्यू सर्किल पर कांग्रेस के नेताओं और विधायकों ने बीजेपी की केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और सरकार पर हमला बोला. इस प्रदर्शन में शहर के दो विधायक शामिल हुए. वहीं राज्य के अन्य क्षेत्रों के भी कांग्रेसी विधायक रहे. मगर, पूर्व सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट नहीं थे, जिसे लेकर वहां पर चर्चा भी हो रही थी. हालांकि, कई पूर्व मंत्री इस प्रदर्शन में शामिल रहे.
प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि केंद्र सरकार ने अलोकतांत्रिक रवैया अपनाते हुए लोकसभा चुनावों के ठीक पहले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और युवा कांग्रेस सहित कांग्रेस की अन्य इकाइयों के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है. इससे आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी को तैयारी से वंचित करने की मंशा से प्रजातंत्र के सिद्धांतों के विपरीत बीजेपी की केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए.
कुछ ऐसी रही व्यूह रचना
कांग्रेस का कहना है कि इस कदम के विरोध में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा आयकर विभाग के कार्यालय के समक्ष जबरदस्त विरोध-प्रदर्शन किया गया. इस विरोध-प्रदर्शन में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, विधायक, जिले में रहने वाले प्रदेश पदाधिकारी और प्रमुख कांग्रेसजन ने भाग लिया है. जयपुर शहर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी वार रूम से प्रारम्भ होकर कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जुलूस के रूप में स्टेच्यू सर्किल पहुंचकर विरोध-प्रदर्शन किया है. जहां पुलिस द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बैरिकेड लगाकर रोका गया.
शहर की कांग्रेस ने दिखाई ताकत
जयपुर शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष आरआर तिवाडी के साथ पदाधिकारी, ब्लॉक, मंडल, वार्ड अध्यक्षों ने प्रदर्शन किया है. उनके साथ पूर्व मंत्री शांति धारीवाल, ब्रज किशोर शर्मा, प्रताप सिंह खाचरियावास, जयपुर प्रभारी विधायक रोहित बोहरा, विधायक अमीन कागजी, रफीक खान, प्रशांत शर्मा, पूर्व वक्फ बोर्ड अध्यक्ष खानु खान बुधवाली, संजय सिंह गुर्जर, संगठन महासचिव सीताराम शर्मा नेहरू, अनिल चोपड़ा, प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी रामसिंह कस्वा, राजेंद्र यादव प्रदर्शन में ताकत दिखाई है. युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल के सैकड़ो कार्यकर्ता भी शामिल रहे.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: कांग्रेस ने जताया विरोध, वैभव गहलोत बोले- 'सियासी प्रतिशोध में की गई कार्रवाई'