Rajasthan Congress Block President List: राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election 2023) से पहले कांग्रेस में संगठनात्मक नियुक्तियों का दौर शुरू हो गया है. इसी क्रम में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को नए ब्लॉक प्रमुखों का चयन करते हुए तीसरी लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 47 नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों के नाम की घोषणा की गई है. बता दें, इससे पहले पार्टी की तरफ से 100 और 88 ब्लॉक अध्यक्षों की दो सूचियां जारी की जा चुकी हैं. 


गोविंद सिंह डोटासरा ने किया ट्वीट
ट्विटर पर तीसरी लिस्ट जारी करते हुए राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, 'राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 47 नए ब्लॉक अध्यक्षों के नाम की घोषणा की है. नव नियुक्त पदाधिकारियों को दिल से बधाई एवं शुभकामनाएं. मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी इस जिम्मेदारी को पूरी लगन और मेहनत से निभाते हुए संगठन को और मजबूत करेंगे.'


यहां देखें ब्लॉक अध्यक्षों की तीसरी लिस्ट
गौरतलब है कि साल 2023 के अंत में होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस राज्य संगठन में फेरबदल किया गया है. इसी के तहत एक सप्ताह के अंदर कुल 235 ब्लॉक अध्यक्षों को नियुक्ति मिली है. जयपुर में जौहरीबाजार ब्लॉक में गजनफर अली और कोटपूतली में कन्हैयालाल सैनी को ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. 



20 जनवरी से पहले करनी हैं नियुक्तियां
बताया जा रहा है कि एआईसीसी मेंबर्स के साथ ही बाकी बचे ब्लॉक और जिला अध्यक्षों की भी नियुक्ति जल्द की जाएगी. सूत्रों की मानें तो प्रदेश चुनाव अधिकारियों को निर्देश मिले थे कि 20 जनवरी से पहले अपने राज्यों के एआईसीसी सदस्यों का निर्वाचन पूरा करें, जिसके बाद इसको लेकर तेजी से काम शुरू हो गया है. 


यह भी पढ़ें: 29 महीने, कुर्सी का विवाद और जमीन पर पायलट; गहलोत की फाइनल घेराबंदी के लिए सचिन गुट की 3 स्ट्रैटजी