Randeep Surjewala on Central Government: कांग्रेस नेता और राजस्थान से राज्यसभा उम्मीदवार रणदीप सिंह सुरजेवाला ने राज्यसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने किसानों की आय को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया है. सुरजेवाला ने बिना नाम लिए कहा, "फसल की दर तो अनाउंस कर देते हैं लेकिन फसल की खरीद नहीं करते. किसान की आय 27 रुपए प्रतिदिन है और यह लोग उसकी आय को दोगुनी करने की बात कहते थे. एमएसपी पर पीएम और बीजेपी माफी मांगे और कहें कि C2+ पचास पर्संट का उनका वादा एक छलावा था."
'दर्द को किया सौ गुना'
सुरजेवाला ने आरोप लगाते हुए कहा, "किसान और मजदूर वर्ग के साथ मोदी सरकार ने धोखा किया है. विश्वासघात किया है. आमदनी दोगुनी हुई नहीं लेकिन दर्द 100 गुना कर दिया. मोदी सरकार चोर दरवाजे से एमएसपी को कमजोर कर खत्म करना चाहती है."
'किसानों के साथ विश्वासघात'
इससे पहले कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया था, "मोदी सरकार द्वारा घोषित किए गए समर्थन मूल्य के धोखे का पर्दाफाश. एक बार फिर मोदी सरकार ने खरीफ़ फसलों के 2022-23 के समर्थन मूल्य घोषित करने में देश के किसानों से घोर विश्वासघात किया है. किसान की आमदनी बढ़ाना तो दूर, किसान का दर्द सौ गुना बढ़ा दिया है."
सरकार ने तय की एमएसपी
बता दें कि केंद्र सरकार ने किसानों के लिए बड़ा फैसला लेते हुए 14 खरीफ फसलों की MSP की तय कर दी है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि 2022-23 के खरीफ बिक्री सीजन के लिए 14 फसलों की MSP तय की गई है. धान की एमएसपी (MSP) 2040 रुपए प्रति क्विंटल तय की गई है. धान की MSP में 100 रुपए प्रति क्विंटल की बढोत्तरी की गई है.
ये भी पढ़ें