Rajasthan Politics: बीते दिनों राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) के विधायक दल की बैठक का बहिष्कार कर बागी तेवर अपनाने वाले, सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के खेमे के तीनों नेताओं आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौर (Dharmendra Rathore), मंत्री शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) और महेश जोशी (Mahesh Joshi) को पार्टी आलाकमान ने क्लीन चिट दे दी है. आलाकमान की तरफ से भेजे गए नोटिस पर तीनों बागियों ने बगैर शर्त माफी मांगी.
इन नेताओं के बागी तेवर को देखते हुए पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी की अध्यक्षता एक अनुशासन कमेटी का गठन किया गया था, कमेटी के अन्य सदस्यों में मेंबर अंबिका सोनी, जीआर राजू और सचिव तारिक अनवर भी थे. अनुशासन कमेटी की फुल बेंच बैठक में तीनों बागियों के माफीनामा जवाब पेश किया गया. इस बैठक में तीनों बागियों पर कार्रवाई को लेकर चर्चा हुई, लेकिन आलाकमान पर ही संतुष्ट हो गया.
क्या कहा अनुशासन कमेटी ने
सचिव तारिक अनवर ने माफीनामे के संबंध में कहा कि डीएसी की बैठक हुई थी, लेकिन अब यह मामला ठंडा पड़ चुका है. कमेटी ने तीनों नेताओं के माफीनामे को तत्कालीन अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजकर, कार्रवाई को लेकर उनकी राय पूछी थी. जिसको लेकर सोनिया गांधी के दफ्तर से कोई जवाब नहीं आया, ऐसे में इन तीनों नेताओं को आलाकमान का अभयदान मानकर माफ कर दिया गया है.
क्लीन चिट को लेकर क्या बोले धारीवाल?
दैनिक भास्कर में छपी खबर के मुताबिक क्लीन चिट को लेकर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि हमें तो क्लीनचिट के लिए नहीं कहा है. उन्होंने कहा कि हमने इस संबंध में जवाब दे दिया, मैं समझता हूं कि यह मामला खत्म हो चुका है. आलाकमान हमारे जवाब से संतुष्ट है, इसलिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
भारत जोड़ो यात्रा में धारीवाल का शक्ति प्रदर्शन
कोटा पहुंची भारत जोड़ो यात्रा में शांति धारीवाल राहुल गांधी के साथ कदमताल करते नजर आये. राठौर अलवर में राहुल गांधी की सत्कार कमेटी में लगाया गया था. बीते मंगलवार को सरदारशहर से नव निर्वाचित अनिल शर्मा के साथ वह पार्टी अध्यक्ष मल्लिक अर्जु खड़गे से मुलाकात की थी.
यह भी पढ़ें: