Sachin Pilot on Sammed Shikharji Dispute: राजस्थान के पूर्व डिप्टी और कांग्रेस युवा नेता सीएम सचिन पायलट ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी को एक पत्र लिखा है. यह पत्र सम्मेद शिखर मामले के संबंध में है. सचिन पायलट ने लिखा कि जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सम्मेद शिखर को टूरिसट स्पॉट घोषित करने के फैसले पर दोबारा सोचना चाहिए. मंत्री जी. किशन को पत्र लिखते हुए सचिन पायलट ने कहा कि सरकरा के इस फैसले से जैन समुदाय में खासा आक्रोश है.
सचिन पायलट ने लिखा, 'मैं आपका ध्यान केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा हाल ही में जैन समुदाय के पवित्र तीर्थ स्थल श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल घोषित किए जाने से जैन समुदाय में व्याप्त भारी आक्रोश की ओर आकर्षित करना चाहता हूं.'
'केंद्र सरकार के रवैये के खिलाफ असंतोष व्याप्त'
सचिन पायलट ने आगे लिखा, 'श्री सम्मेद शिखरजी पारसनाथ पर्वतराज जैन समुदाय की आस्था का प्रमुख केंद्र है. पर्यटन मंत्रालय द्वारा श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल घोषित किए जाने से जैन समुदाय की आस्था को गहरा आघात लगा है. जैन धर्मावंबियों में इस धार्मिक, भावनात्मक और संवेदनशील मुद्दे पर केंद्र सरकार के रवैये के खिलाफ असंतोष व्याप्त है और देश के विभिन्न हिस्सों में जैन समुदाय केंद्र सरकार के इस निर्णय के विरोध में आंदोलनरत है.'
'जनभावना को ध्यान में रखे सरकार'
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने पुनर्विचार करने की अपील करते हुए लिखा, 'अत: मेरा आपसे अनुरोध है कि जनभावना को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल घोषित किए जाने के निर्णय पर पुन: विचार करने का कष्ट करें.'
जानें क्या है विवाद
जानकारी के लिए बता दें कि झारखंड के गिरिडीह जिले में स्थित सम्मेद शिखर जी जैन समुदाय के लिए आस्था का केंद्र है. इस स्थल के हर कण को पवित्र माना जाता है. पारसनाथ पहाड़ी को पार्श्वनात पर्वत भी कहते हैं. वहीं, इस स्थल से बड़ी संख्या में हिन्दू भी जुड़े हुए हैं. जैन समुदाय के लोग शिखरजी के दर्शन करने के बाद 27 किलोमीटर के इलाके में फैले मंदिरों के दर्शन करते हैं और पूजा करने के बाद ही कुछ खाते हैं.
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि सम्मेद शिखरजी को लेकर नोटिफिकेशन बीजेपी सरकार के समय में जारी हुआ था. इस मामले पर नजर रखी जा रही है. वहीं, सीएम सोरेन की पार्टी झामुमो ने कहा कि केंद्र सराकर ने सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल घोषित करने का फैसला लिया है.