Rajasthan Congress: सचिन पायलट के मंच पर आते ही वहां से चले गए कांग्रेस पदाधिकारी? आपसी फूट की दिखी झलक
Rajasthan Congress Crisis: सचिन पायलट को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. जब सचिन पायलट ने कार्यक्रम को संबोधित किया, तो गिरिराज महाराज के जयकारे लगाए. उन्होंने डॉ. सुभाष गर्ग से भी जयकारे लगाने को कहा.
Rajasthan Politics: 23 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) की जयंती के उपलक्ष में भरतपुर में किसान सभा का आयोजन किया गया. किसान सभा का आयोजन मुख्यमंत्री के करीबी और लोकदल के विधायक डॉ. सुभाष गर्ग (Dr. Subhash Garg) द्वारा किया गया. किसान सभा में राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयन्त चौधरी (Jayant Chaudhary), मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) भी मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री के करीबी हैं डॉ. सुभाष गर्ग
गौरतलब है कि डॉ. सुभाष गर्ग को मुख्यमंत्री का करीबी माना जाता है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पिछले कार्यकाल में डॉ. सुभाष गर्ग 15 फरवरी 2010 से 14 फरवरी 2013 तक राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन रहे थे और लोगों में इस बात की चर्चा भी है कि डॉ. सुभाष गर्ग मुख्यमंत्री के करीबी हैं.
आलाकमान के सामने ही कांग्रेस एक है
भरतपुर में हुए किसान समारोह में एक बात साफ तौर पर देखने को मिली है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी द्वारा अशोक गहलोत और सचिन पायलट को भले ही गले मिलवाया हो, लेकिन इन दोनों के मन अभी भी नहीं मिले हैं. राजस्थान की कांग्रेस पार्टी में आज भी अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच मनभेद नजर आ रहा है.
जब तक अशोक गहलोत मंच पर रहे, तब तक कांग्रेस के विधायक, मंत्री और कार्यकर्ता सभी सभास्थल पर मौजूद रहे. लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के चले जाने के बाद सचिन पायलट सभास्थल पर पहुंचे. दोनों ने मंच साझा नहीं किया.
सचिन पयालट के लिए नहीं रुके पदाधिकारी
सभास्थल से मुख्यमंत्री के जाने के बाद सचिन पायलट पहुंचे, लेकिन तब तक कांग्रेस पार्टी के अन्य विधायक और पदाधिकारी वहां से नदारद हो गए. लोगों में यही चर्चा है कि कांग्रेस में आपसी फूट आज भी है नजर आ रही है.
क्या कहा सचिन पायलट ने?
लोगों में सचिन पायलट को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा. जब सचिन पायलट ने कार्यक्रम को संबोधित किया था तो गिरिराज महाराज के जयकारे लगाए थे. उसी समय अशोक गहलोत के करीबी माने जाने वाले और तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग को आवाज लगाकर पास बुलवाया और गिरिराज महाराज के जयकारे लगवाने को कहा और यह भी कहा कि गिरिराज महाराज के जयकारे पर अमल भी करना है.
पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि चौ. चरण सिंह ने मेहनतकश लोगों को उनके अधिकार दिलाने में जो महति भूमिका निभाई. ऐसे व्यक्ति को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि आज देश के सामने अनेक चुनौतियां हैं, जिन्हें दूर करने के लिये मिलकर कार्य करना होगा. उन्होंने बताया कि किसानों को भी अपनी मांगों के लिये पूर्व की भांति एकजुट होना होगा. भारत जोड़ो यात्रा की चर्चा करते हुए कहा कि यह यात्रा बेरोजगारी, महंगाई के विरोध में और आपसी भाईचारे को बढ़ाने के लिये निकाली जा रही है, जिसमें लोग निरन्तर जुड़ रहे हैं.
क्या कहा मुख्यमंत्री ने
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंच पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित में अहम फैसले ले रही है. इन योजनाओं से राज्य के किसानों को आर्थिक संबल मिलने के साथ ही उनका जीवन खुशहाल हुआ है. उन्होंने कहा कि किसान प्रदेश की आर्थिक नीति में एक अहम कड़ी हैं. इसी को देखते हुए हमारी सरकार द्वारा देश में पहली बार किसानों के लिए अलग से बजट प्रस्तुत किया गया.
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरणसिंह जी की 120वीं जयंती समारोह में संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने भरतपुर क्षेत्र के लगभग 693.91 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण भी किया. चौधरी चरण सिंह का पूरा जीवन संघर्षपूर्ण रहा लेकिन फिर भी चौधरी जी ने हार नहीं मानी. पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी जी ने आजादी की जंग में भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाई. आजादी के बाद भी वे किसानों तथा गरीबों के अधिकारों के लिए लड़ते रहे.
इस कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, राजस्थान सरकार में पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह, चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा, पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा सहित कांग्रेस और लोकदल के विधायक और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: गहलोत-पायलट के बीच सियासी खेल पर भूपेंद्र यादव का बड़ा बयान, सचिन को बीजेपी में लाने पर कही ये बात