Sachin Pilot Supporter News: जयपुर में एक रोचक मामला सामने आया है. यहां पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) के पक्ष में नारेबाजी कर रहे एक युवक को पुलिसकर्मी पकड़कर थाने ले गई. इसके अलावा नारेबाजी करने वाले व्यक्ति के बाइक का 4 हजार रुपए का चालान भी काट दिया. जानकारी के मुताबिक आरोपी शख्स माकपा विधायक बलवान पूनिया (Balwan Poonia) के सरकारी आवास के बाहर सचिन पायलट का समर्थन करते हुए नारे लगा रहा था. इससे नाराज बलवान पूनिया ने पुलिस में शिकायत की जिसके बाद वह उसे थाने ले गई.


इस मामले को लेकर कांग्रेस विधायक वेदप्रकाश सोलंकी (Ved Prakash Solanki) ने बताया कि पायलट के समर्थन में नारेबाजी करने वाले इस व्यक्ति का नाम सिंह गुर्जर है जिसकी उम्र 24 वर्ष है. सिंह गुर्जर कोटपुतली का निवासी है. पायलट के समर्थन में नारे लगाने के लिए उसके पिता उसे हर माह 20 हजार रुपए देते हैं. दरअसल इस शख्स का पूरा परिवार ही पायलट का जबरदस्त फैन है.


पुलिस ने काटा 4 हजार का चालान


सोलंकी ने जानकारी दी कि जब व्यक्ति पुलिस थाने से बाहर आया तो वह उनके आवास पर पहुंचा और उसके साथ घटे मामले की पूरी जानकारी दी. बता दें कि बलवान पूनिया भले ही माकपा विधायक हैं लेकिन वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के करीबी माने जाते हैं. सोलंकी की मानें तो जब माकपा विधायक बलवान पूनिया ने पायलट समर्थक इस व्यक्ति को पुलिस के हवाले किया तो पुलिसकर्मियों ने उसकी बाइक जब्त कर ली और चार हजार रुपए का चालान कर दिया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस दौरान पुलिसकर्मियों ने युवक की जेब से 1200 रुपए निकाल लिए.


नारेबाजी के लिए पिता देते हैं 20 हजार रुपये


जब व्यक्ति ने अपना अपराध जानने की कोशिश की तो पुलिसकर्मियों ने जवाब दिया कि तुम पायलट के पक्ष में नारे लगाते हो इसलिए पूनिया ने तुम्हारी शिकायत की है. पुलिस की पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने बताया कि उसके पिता उसे हर माह पायलट के पक्ष में नारेबाजी करने के लिए 20 हजार रुपए देते हैं. उसका पूरा परिवार पायलट का समर्थक है और वह घूमकर-घूमकर मंत्रियों और विधायकों के आवासों के बाहर पायलट के समर्थन में नारेबाजी करता है. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan News: अफीम तस्करों से 50 हजार लेकर लगाया शांतिभंग का चार्ज, भरतपुर पुलिस ने लिया हिंडौन थानाधिकारी पर एक्शन!