Congress on Madan Dilawar: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के खिलाफ बीजेपी विधायक मदन दिलावर द्वारा की गई टिप्पणी पर कांग्रेस नेता आक्रोशित हैं. शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रविंद्र त्यागी के नेतृत्व में आक्रोशित कांग्रेसी घटोत्कच चौराहे पर इकट्ठा हुए. वहां पर मदन दिलावर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जंगीय प्रदर्शन कर दिलावर के घर के बाहर उनका पुतला दहन किया.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से हुई झड़प
रविंद्र त्यागी के नेतृत्व मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का पुलिस से आधे घंटे झड़प हुई. प्रदर्शन के दौरान भारी पुलिस बल तैनात था. त्यागी के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता बैरिकेड पर चढ़ गए. पुलिस अधिकारियों से लगभग 30 मिनट नोक-झोंक के बाद बैरिकेड कूदकर बीजेपी विधायक मदन दिलावर के निवास के बाहर पुतला जलाया.
विधायक मदन दिलावर के घर में घुसने का कोशिश
प्रदर्शन में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में भारी जोश था. कार्यकर्ता मदन दिलावर के निवास पर जाने लगे तो पुलिस द्वारा बैरिकेड लगाकर रोका गया तो कार्यकर्ता बैरिकेड पर चढ़ गए और दिलावर के खिलाफ नारे लगाए.
'डॉक्टर ने नहीं किया तो कांग्रेस कार्यकर्ता कर देंगे दिलावर का इलाज'
इस मौके पर शहर अध्यक्ष रविंद त्यागी ने कहा कि हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिार्जुन खरगे के खिलाफ बीजेपी विधायक मदन दिलावर द्वारा टिप्पणी अशोभनीय, निंदनीय है. उन्होंने कहा कि दिलावर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. उन्हें किसी दिमागी डॉक्टर से अपना इलाज कराना चाहिए. नहीं तो कांग्रेस के कार्यकर्ता उनका इलाज कर देंगे. वहीं, अगर कोई षड्यंत्र किया तो कांग्रेसजन मुंह तोड़ जवाब देने को तैयार बैठे हैं.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: CM गहलोत का बड़ा हमला, पूछा- 'कहां लिखा है कि BJP को वोट देने वाला ही हिंदू होगा?'