Rajasthan Elections: राजस्थान में टिकट बंटवारे पर कांग्रेस ने लिया बड़ा फैसला, जानें- किसे मिलेगा मौका?
Rajasthan Congress Meeting: राजस्थान में टिकट के बंटवारे और उम्मीदवारों के चयन प्रक्रिया को लेकर गुरुवार की बैठक में अहम फैसला लिया गया है. कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसकी जानकारी दी.
Rajasthan Election 2023: राजस्थान कांग्रेस की गुरुवार को नई दिल्ली में हुई आलाकमान के साथ बैठक में टिकट के बंटवारे और उम्मीदवारों के चयन प्रक्रिया को लेकर फैसला हो गया है. राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों पर कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि गुरुवार (6 जुलाई) की इस बैठक में सीएम और पीसीसी चीफ समेत राजस्थान कांग्रेस के 29 नेता शामिल हुए. सभी नेताओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि कांग्रेस राजस्थान चुनाव जीत सकती है, बशर्ते राजस्थान कांग्रेस में एकजुटता हो. आज सभी नेताओं ने एकजुट होकर चुनाव लड़ने का फैसला किया.
किसे मिलेगा मौका?
कांग्रेस की इस बैठक में टिकट के बंटवारे और उम्मीदवारों के चयन पर भी फैसला लिया गया है. केसी वेणुगोपाल ने बताया कि जीतने की क्षमता के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. यानी जो जिताऊ उम्मीदवार होंगे उनपर पार्टी भरोसा जताएगी. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बता दिया कि कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट कब आएगी. वेणुगोपाल ने कहा कि उम्मीदवारों के लिस्ट का एलान सितंबर के पहले सप्ताह में किया जाएगा.
चुनाव को लेकर कल से ही पार्टी शुरू करेगी कैंपेन
राजस्थान कांग्रेस की बैठक में लिए गए फैसले पर केसी वेणुगोपाल ने कहा कि आज की बैठक में चुनाव को लेकर अहम फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि हमारे मंत्री, विधायक और कार्यकर्ता घर-घर जाकर कैंपेन करेंगे. लोगों की इसकी योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे. यह अभियान कल से ही शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी इस कैंपेन के दौरान समाज के सभी वर्गों को लोगों से मिलेगी और उनके चुनाव मेनिफेस्टो पर चर्चा करेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी और सरकार के बीच कोओर्डिनेशन को मजबूती प्रदान की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: Rajasthan: मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी की मीटिंग में सचिन पायलट बोले- 'हम सबका एक ही गुट...'