Udaipur News: उदयपुर संभाग (अब बांसवाड़ा संभाग) के बांसवाड़ा जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र में चौकाने वाला मामला सामने आया है. यहां कांग्रेस महिला नेता पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया है. हमले के बाद लहूलुहान हालत में महिला कांग्रेस नेता गढ़ी पुलिस थाने पहुंचीं.
उसी दौरान निरीक्षण पर आईजी और एसपी थाने पहुंचे थे. उन्होंने महिला कांग्रेस नेता की बात सुनी और रिपोर्ट दर्ज कर जांच करने के थाना पुलिस को आदेश दिए. इसके बाद महिला नेता ने हॉस्पिटल में उपचार करवाया. मामले में पुलिस जांच कर रही है.
मां से मिलने गई थी पीहर, तब हुआ हमला
कुल्हाड़ी से हमला कांग्रेस नेता गायत्री खांट पर हुआ है. गायत्री कांग्रेस महिला सेवादल की जिलाध्यक्ष हैं. कांग्रेस नेता गायत्री खांट ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ उनकी मां के घर बोरी गांव स्थित पीहर गई हुई थी. वहां मां से बात कर रही थी. इतने में परिवार के काका और उनके लड़कों ने बिना किसी कारण के अचानक से सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.
इससे गर्दन पर चोट आई. कुल्हाड़ी से हमला करने के बाद आरोपियों ने मारपीट भी की जिससे गले और पैरों पर गंभीर चोटें आई हैं. गायत्री ने आगे बताया कि किसी तरह से अपने आप को बचाया और बचते लहूलुहान हालत में गढ़ी पुलिस थाने में पहुंची और मामला दर्ज कराया है. उस दौरान गढ़ी थाने का निरीक्षण करने पहुंची पुलिस महा निरीक्षक एस परिमला और पुलिस अधीक्षक भी मौजूद थे. उन्होंने पूरी जानकारी ली और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए उपचार कराने के निर्देश दिए.
बताया जा रहा है कि कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष और पीहर पक्ष के परिवार के साथ पुराना विवाद चल रहा है, जिसको लेकर आरोपियों ने अपनी मां से मिलने पहुंची गायत्री खांट पर अचानक से हमला बोल दिया और गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें: