Rajasthan News: चर्चित नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस नेता और वायनाड सांसद राहुल गांधी को दिल्ली स्थित कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. सोमवार को भी राहुल गांधी से इस मामले में ईडी ने लंबी पूछताछ की थी. वहीं राहुल से पूछताछ को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता भड़क गए हैं. राजस्थान में इसके विरोध में सीएम अशोक गहलोत और पार्टी के कई कार्यकताओं ने विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया.




कांग्रेसियों ने फूंका पीएम मोदी का पुतला


सीएम अशोक गहलोत को हिरासत में लेने और सोनिया गांधी और राहुल गांधी को पूछताछ के लिए ईडी के दफ्तर बुलाए जाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम गहलोत के गृहनगर  में जमकर विरोध प्रदर्शन किया और पीएम मोदी का पुतला भी जलया. विरोध प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा.जोधपुर के सोचती गेट चौराहे पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता, शहर के मेयर व देहात के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और पीएम मोदी का पुतला फूंका. मोदी सरकार के विरोध में नारे लगाते हुए कांग्रेस पार्टी की महापौर कुंती देवड़ा ने इसे बीजेपी की तानाशाही बताया और कहा कि  हमारे नेताओं को झूठे मुकदमों में फंसा कर पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है.


तानाशाही पर उतर आई है मोदी सरकार
वहीं पार्टी प्रवक्ता अजय त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने हक के लिए लोकतांत्रिक तरीके से विरोध कर रही थी, लेकिन हमें विरोध प्रदर्शन भी नहीं करने दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एक संवैधानिक पद पर बैठे मुख्यमंत्री को इस तरह से हिरासत में लेना गलत है. मोदी सरकार तानाशाही पर उतर आई है. इसको लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan News: क्या राजस्थान में वाकई में पेट्रोल-डीजल की हो रही किल्लत? जानें सच्चाई


Jagdalpur News: जगदलपुर में 'ऑनलाइन बाबा' ने महिला से ठगे 87 हजार रुपये, राजस्थान से हुई गिरफ्तारी