Rajasthan Constable Exam 2022: राजस्थान में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान टूटी सालों पुरानी ये परंपरा, जानिए
Rajasthan Police Constable Exam: राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा का आयोजन हो रहा है. परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए राजस्थान सरकार की तरफ से गाइडलाइन जारी की गई है.

Rajasthan Police Constable Exam 2022: राजस्थान की कांग्रेस सरकार पुरानी परंपराओं को तोड़ने में जुटी है. शादी के वक्त पैरों की उंगलियों में महिलाएं बिछिया पहनती हैं. पति की या खुद की मौत के बाद ही बिछिया उतरती है. लेकिन पुलिस कांस्टेबल परीक्षा देने आई महिलाओं के बिछिया पुलिस ने उतरवा दिए. पैरों की उंगलियों में बिछिया पहनने की परंपरा सैंकड़ों वर्ष पुरानी है. महिलाओं को सात फेरों के बाद पैरों की उंगलियों में बिछिया पहनाए जाते हैं.
परीक्षा केंद्रों पर टूटी सैंकड़ों वर्ष पुरानी परंपरा
बिछिया पति या महिला की खुद मौत होने पर ही उतारे जाते हैं. राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा का आयोजन हो रहा है. परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए राजस्थान सरकार की तरफ से गाइडलाइन जारी की गई है. गाइडलाइन के मुताबिक ही महिलाओं के पैरों से बिछिया उतरवाए जा रहे हैं. फुल आस्तीन के कपड़े पहनकर आनेवाली लड़कियों के आस्तीनों को भी पुलिस कैंची से काट रही है. काफी शादी शुदा महिलाएं पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा केंद्रों पर पहुंची थीं.
Jodhpur: जोधपुर मंडल के रेलवे व्यापारियों की बैठक खत्म, मिशन 3000 एमटी के लक्ष्य पर रहेगा फोकस
बिछिया उतारते वक्त भावुक हुईं महिलाएं
महिलाएं उस वक्त भावुक हो गईं जब पुलिस कर्मियों की तरफ से बिछिया उतारने को मजबूर किया गया. परीक्षार्थियों में ज्यादातर महिलाएं ग्रामीण क्षेत्रों की हैं. ग्रामीण इलाकों में परंपराओं की पालना करना एक कर्तव्य समझा जाता है. परंपरा के अनुसार शादी के दौरान दुल्हन को बिछिया पहनाया जाता है. एएसपी अनिल मीणा ने बताया कि पहले की तरह आज भी परीक्षा केंद्र पर पूरी तरह से जांच की जा रही है. पूरी जांच पड़ताल कर ही परीक्षार्थियों को परीक्षा के कर अंदर जाने दिया जा रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

