Karauli Violence News: राजस्थान के करौली में नव वर्ष पर भड़की हिंसा से लोग डरे सहमे नजर आ रहे हैं. रैली पर पथराव, आगजनी और हिंसा के बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया. किसी को संभलने का कुछ मौका नहीं मिला. फूटा कोर्ट सहित अन्य क्षेत्र में मंजर बढ़ा ही भयावह और डराने वाला था. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया. इस दौरान मानवीय चेहरा देखे जाने से लोगों का पुलिस पर भरोसा बढ़ा है. कॉन्स्टेबल नेत्रेश शर्मा की जांबाजी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है.


करौली हिंसा मामले में 30 लोग गिरफ्तार


आग की लपटों के बीच फंसी मासूम बच्ची को कॉन्स्टेबल ने सुरक्षित जगह पहुंचाकर जिंदगी बचाई. कॉन्स्टेबल की बहादुरी पर सीएम अशोक गहलोत ने शाबासी दी है. उन्होंने फोन कर कॉन्स्टेबल का हौसला बढ़ाया. घटना के बाद गहलोत ने उच्चस्तरीय बैठक की और सामाजिक सौहार्द बिगड़ानेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया. हिंसा, आगजनी और तोड़फोड़ के आरोप में पुलिस ने 30 लोगों को गिरफ्तार किया है. करौली में कॉन्स्टेबल दुकानों में आग लगने के दौरान फंसी बच्ची और दो महिलाओं को बचाने का प्रयास करता नजर आया. पुलिस जवान की बहादुरी सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई.




Rajasthan: राजस्थान में गठित नए इलेक्ट्रोपैथी बोर्ड का अलग से आवंटित होगा बजट, कोरोना काल में किया था बेहतर कार्य


बहादुर जवान को सीएम ने किया सलाम


दुकान में आग लगने के बाद एक बच्ची और दो महिलाएं बीच बेहद डरी और सहमी नजर आईं. आगजनी और पथराव के बीच नेत्रेश की नजर बच्ची और महिलाओं पर पड़ी. महिलाओं के पास मौजूद दुपट्टे से बच्ची को उठाकर बाहर सुरक्षित पहुंचाया. कॉन्स्टेबल नेत्रेश ने जान की परवाह किए बिना बच्ची और दो महिलाओं की जिंदगी बचाई. जांबाज कॉन्स्टेबल नेत्रेश के कारनामों की सराहना हर कोई कर रहा है. नेत्रेश की बहादुरी से प्रभावित सीएम गहलोत ने फोन कर बधाई और शुभकामनाएं दी है. सीएम ने नेत्रेश को कॉन्स्टेबल से हेड कॉन्स्टेबल पद पर प्रमोशन देेने का फैसला किया. नेत्रेश को 2013 में पुलिस कॉन्स्टेबल के रूप में नियुक्त किया गया था. 


Sariska Tiger Reserve Fire: सरिस्का टाइगर रिजर्व में फिर लगी आग, SDRF ने भेजी और टीमें, जानिए क्या है स्थिति?