(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Paper Leak: कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में दिवाकर स्कूल पर बड़ी कार्रवाई, शिक्षा विभाग ने लिया फैसला
Rajasthan Paper Leak News: राजस्थान कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में जयपुर की दिवाकर पब्लिक स्कूल की मान्यता को रद्द कर दिया है.
Rajasthan Paper Leak: राजस्थान रीट पेपर लीक मामले के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot) की सरकार ने इस तरह के मामलों पर रोक लगाने के लिए नया कानून बनाया था. इस कानून के बनने के बाद प्रदेश में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक (Rajasthan constable recruitment exam paper leak case) का मामला सामने आया जिस पर शिक्षा विभाग ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए जयपुर की दिवाकर पब्लिक सेकंडरी स्कूल झोटवाड़ा की मान्यता को रद्द कर दिया है. नकल के खिलाफ लाए गए नए कानून के तहत प्रदेश में यह पहली कार्रवाई है. शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी की टीम ने स्कूल जाकर नोटिस चस्पा किया.
पढ़ने वाले बच्चों का क्या होगा
जयपुर के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुमेर सिंह खटाना ने बताया कि, स्कूल का रिकॉर्ड खंगालने के लिए कमेटी बनाई गई है. स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या और आरटीई वाले बच्चों की संख्या और आरटीई के तहत हुए प्रवेशों की जानकारी निकाली जाएगी. इसके बाद विद्यार्थियों को नजदीकी स्कूलों में शिफ्ट किया जाएगा.
Rajasthan News: डायबिटीज रोगियों के लिए राहत की ख़बर, अब इंसुलिन से मिलेगा छुटकारा, जानिए कैसे?
सुनवाई का अवसर दिया गया
खटाना ने बताया कि स्कूल को अपना पक्ष रखने के लिए 23 मई को सुनवाई का अवसर दिया गया था. पक्ष रखने के लिए स्कूल सचिव और प्रतिनिधि उपस्थित नहीं हुए. गौरतलब है कि 14 मई को दिवाकर पब्लिक स्कूल से ही कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ था. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने 14 मई को आयोजित होने वाले पेपर को रद्द कर दिया था.
क्या था पूरा मामला
दरअसल, 14 मई को 4,588 पदों के लिए कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का दूसरा दिन था. जयपुर के झोटवाड़ा के दिवाकर पब्लिक स्कूल में समय से पहले ही पेपर को खोल दिया गया था. इसके बाद स्कूल से ही पेपर आउट हो गया. जिसका कुछ हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. छात्रों ने जब इस पूरे मामले पर विरोध किया तो सोशल मीडिया के वायरल पेपर की जांच हुई. पुलिस प्रशासन ने 14 मई के पेपर को रद्द कर दिया.