Rajasthan Police Constable Recruitment Exam Update: राजस्थान पुलिस द्वारा आयोजित की गई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में भाग ले चुके उम्मीदवारों के लिए अहम जानकारी सामने आई है. इस परीक्षा के परिणाम का 18 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. इसको लेकर जल्द रिजल्ट अनाउंस किया जा सकता है. 


कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के रिजल्ट के जारी करने को लेकर अभी कोई आधिकारिक एलान नहीं हुआ है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये रिजल्ट अगले हफ्ते जारी किया जा सकता है. इस परीक्षा में जितने भी उम्मीदवारों ने भाग लिया है वे आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर इस परीक्षा का परिणाम चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार नीचे दी गई लिंक के माध्यम से भी इस परीक्षा के स्कोर चेक कर सकते हैं.


Rajasthan Police Constable Result 2022: रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें


–: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाएं.
–: उसके बाद नए पेज पर Rajasthan Police Constable Result 2022 की लिंक पर क्लिक करें.
–: नए पेज पर अपना नाम व अन्य जानकारी डालें.
–: उसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
–: इसे डाउनलोड कर लें या फिर इसका प्रिंट आउट निकाल लें.


राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 13 मई से 16 मई 2022 के मध्य कांस्टेबलों के पद के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की थी. राजस्थान पुलिस परीक्षा राज्य के 32 जिलों में लगभग 470 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस भर्ती के लिए कुल 4438 रिक्तियों के मुकाबले 18 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.


ये भी पढ़ें


Jodhpur News: राजस्थान में नहीं थम रहे पेपर लीक के मामले, अब जोधपुर के सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय में आउट हुआ पेपर


Rajasthan News: राजस्थान के सरकारी स्कूलों में भी होगी पैरेंट्स-टीचर मीटिंग, सोशल मीडिया पर बनेगा ग्रुप