Rajasthan की इस यूनिवर्सिटी में बना देश का पहला संविधान पार्क, खासियत जानकर हैरान रह जाएंगे आप
Udaipur News: संविधान पार्क में एक संविधान पिलर बनाया गया है जिसके ऊपर संविधान की मूल प्रस्तावना लिखी है. ये संविधान पार्क राजस्थान की एक यूनिवर्सिटी (University) में बनाया गया है.
Rajasthan Constitution Park in Udaipur: उदयपुर शहर के 61 साल पुराने मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय (Mohanlal Sukhadia University) ने नई उपलब्धि हासिल की है. यहां एक संविधान पार्क (Constitution Park) बनाया है. दावा है कि देश का ये पहला संविधान पार्क है जो किसी यूनिवर्सिटी (University) में बनाया है. इस पार्क में 95 फीट ऊंचे संविधान पिलर की सौगात भी दी गई है. ये विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के ठीक सामने स्थापित किया गया है. इसका उद्देश्य है कि संविधान के प्रति छात्रों का जुड़ाव हो और वो इसकी जानकारियां प्राप्त कर इसकी अहमियत को जानें. इसकी स्थापना होने के बाद यहां छात्र लगातार आ रहे हैं और अपनी पढ़ाई के साथ संविधान के बारे में जानकारी भी प्राप्त कर रहे हैं.
बनाया गया है संविधान पिलर
संविधान पार्क में एक संविधान पिलर बनाया गया है जिसके ऊपर संविधान की मूल प्रस्तावना लिखी है, जो भारत के संविधान की आत्मा है. इसमें मूल कर्तव्य भी हैं. साथ ही स्वाधीनता आंदोलन से संबंधित जीवंत कृतियां भी उकेरी गई हैं. हाथों में गणतंत्र लिखी पुस्तक का संदेश, भारत में संविधान सर्वोपरि का जीवंत प्रतीक है. संविधान पार्क और संविधान पिलर मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के संघटक और संबद्ध कॉलेजों में अध्ययनरत 2 लाख छात्र-छात्राओं सहित अन्य लोगों में भारतीय लोकतंत्र के मूल्यों की चेतना जागृत करेंगे.
देश का पहला विश्वविद्यालय
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह (America Singh) का दावा है कि ये संविधान पार्क और संविधान पिलर स्थापित करने वाला देश का पहला विश्वविद्यालय है. संविधान पार्क और मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन के ठीक बीच में राष्ट्र ध्वज तिरंगा हमेशा फहराता रहता है. यह भी काफी ऊंचाई पर लगाया गया है. पार्क में छात्रों के बैठने की व्यवस्था भी की गई है. यहां विश्वविद्यालय के छात्र जाते हैं और अपनी पढ़ाई संबधित बातचीत करते हैं.
ये भी पढ़ें: