Consumer Club In College: राजस्थान के सौ कॉलेजों में उपभोक्ता क्लब (Consumer Club) का गठन किया जाएगा. उपभोक्ता मामलात विभाग स्टूडेंट्स और उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के हनन के प्रति जागरूक करने और शोषण से बचाने के लिए इन क्लब का गठन कर रहा है. इसके लिए आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा ने प्रदेश के श्रेष्ठ 100 कॉलेजों का चयन किया है.


आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा की ओर से जारी 100 कॉलेजों की इस सूची में अजमेर संभाग के 14 कॉलेज शामिल हैं. इनमें अजमेर जिले में 5, टोंक जिले के 4, भीलवाड़ा जिले के 3, नागौर जिले के 2 कॉलेज शामिल हैं. इससे पहले साल 2017 में प्रदेश के 33 श्रेष्ठ कॉलेजों में इस क्लब का गठन किया था लेकिन गठन के बाद से ही उक्त कार्यक्रम पूरी तरह से शिथिल हो गया था. इसी कारण विभाग ने अब इस कार्यक्रम को 33 के बजाय प्रदेश के 100 कॉलेजों में लागू किया है.


अजमेर संभाग के इन 14 कॉलेज में होगा गठन


अजमेर के सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय कॉलेज, किशनगढ़ के रतनलाल पाटनी राजकीय स्नातकोत्तर कॉलेज, ब्यावर के सनातन धर्म राजकीय कॉलेज, नसीराबाद के गोविंद सिंह गुर्जर राजकीय कॉलेज, केकड़ी के राजकीय महाविद्यालय में इस क्लब का गठन किया जाएगा. इसके साथ ही भीलवाड़ा के सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कॉलेज, माणिक्यलाल वर्मा राजकीय कॉलेज, शाहपुरा के प्रताप सिंह बारहट राजकीय कॉलेज, नागौर के बलदेवराम मिर्धा राजकीय कॉलेज में इस क्लब का गठन किया गया है. इसके अलावे डीडवाना के राजकीय बांगड़ कॉलेज, टोंक के राजकीय कॉलेज, राजकीय कन्या कॉलेज, देवली के राजकीय कॉलेज, मालपुरा के राजकीय कॉलेज में उपभोक्ता क्लब का गठन किया जाएगा.


ऐसा होगा क्लब का स्वरूप


उपभोक्ता क्लब योजना के तहत चयनित कॉलेज में स्टूडेंट्स का एक ऐसा ग्रुप होगा जो उपभोक्ता संरक्षण से संबंधित कार्यक्रमों में रुचि रखते हुए उपभोक्ता संरक्षण के बारे में जरूरी जानकारी प्राप्त करेगा. साथ ही यह समूह उपभोक्ता संरक्षण विषयक गतिविधियों में नियमित रूप से भाग लेगा. यह क्लब राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस (24 दिसंबर) और विश्व उपभोक्ता दिवस (15 मार्च) जैसे अवसरों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित करेगा. इस क्लब में कम से कम 75 सदस्य होंगे. नियमित संचालन के लिए एक प्राध्यापक को समन्वयक नियुक्त किया जाएगा.


Jodhpur News: गजेंद्र सिंह शेखावत का CM गहलोत पर हमला, कहा- टीचर को जिंदा जलाना मुख्यमंत्री के लिए महज एक मामला


Jaipur Woman Death Case: उधार दिए पैसे मांगने पर महिला टीचर को जिंदा जलाया, इलाज के दौरान तोड़ा दम, आरोपी फरार