Rajasthan: राजस्थान के भरतपुर शहर (Bharatpur City) के सेवर थाना (Savar Police Station) क्षेत्र की पदम विहार कॉलोनी (Padam Vihar Colony) में मजार के पास हनुमान जी (Hanuman Ji) की मूर्ति स्थापित कर दी गई. वहीं शिकायत के बाद सेवर थाना पुलिस किसी विवाद और अनहोनी को रोकने के लिए, मूर्ति को थाने लेकर आ गई. मामले की खबर फैलते ही बीजेपी (BJP) और आरएसएस (RSS) के कार्यकर्ता सेवर थाने पहुंच गए. जहां वह मूर्ति को वापस करने की मांग करते हुए, थाने के बाहर धरने पर बैठ गए और विरोध में हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ पढ़ना शुरू कर दिया.


बीजेपी और आरएसएस के कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही, पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे गए. जहां अधिकारियों ने थाने के बाहर प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को समझा कर मामले को शांत कराने का प्रयास किया. 


इस विवादित जगह पर स्थापित की गई थी मू्र्ति


बीजेपी और आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने बताया कि सेवर थाना क्षेत्र के पदम विहार कॉलोनी में कुछ समय पहले, एक किसान ने फसलों की सिंचाई के लिए बोरिंग करवाई थी. इस दौरान किसान ने बोरिंग से मीठा पानी निकले, इसके लिए उसने अपनी आस्था के मुताबिक वहां भैरव बाबा की मूर्ति स्थापित कर दी थी. उन्होंने आगे बताया कि उसी जगह पर कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश का एक मुस्लिम परिवार आकर रहने लगा, जहां उस परिवार ने भैरव बाबा की मूर्ति की जगह एक मजार की स्थापना कर दी.


वहीं पिछले दिनों मजार के पास हिंदू समुदाय के कुछ लोगों ने मूर्ति स्थापित कर दी. इससे वहां विवाद खड़ा हो गया. फिलहाल शिकायत के बाद पुलिस ने उस स्थान से मूर्ति को हटा दिया है. विवाद के निपटारे के लिए प्रशासन किसान के जमीन की पैमाइश करवा रहा है, जिससे पता चल सके कि विवादित जमीन किसकी है जहां मजार और हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की गई है. वहीं बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस थाने पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. 


क्या कहना है पुलिस का


इस विवाद को लेकर सेवर थाना प्रभारी अरुण सिंह ने बताया कि कल रात लगभग साढ़े नौ बजे हमें इसकी सूचना मिली थी. उन्होंने आगे बताया कि जैन मंदिर के सामने पदम बिहार कॉलोनी में नली वाले बाबा सैयद की मस्जिद के पास किसी ने चबूतरे पर हनुमान जी की मूर्ति पदस्थापित कर दी है. 


थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मूर्ति को अपने साथ लेकर थाने ले आई. घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं. प्रशासन ने विवादित ढ़ंग से मूर्ति के स्थापित करने, धार्मिक भावनाओं और आपसी सौहार्द को बिगाड़ने को लेकर मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही प्रशासन इस बात की भी जांच कर रहा है कि संबंधित विवादित जमीन वक्फ बोर्ड की है या किसानों की है. 


यह भ पढ़ें:


Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' आज नारी शक्ति के नाम, प्रियंका गांधी भी हुईं शामिल