Rajasthan Corona: राजस्थान में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाना मुश्किल हो चुका है. संक्रमण को लेकर कई जिलों में हालात बिगड़ने लगे हैं, लेकिन अच्छी बात यह है कि अधिकतर संक्रमितों को हॉस्पिटलाइजेशन की जरूरत नहीं है. राजस्थान के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि राजस्थान में संक्रमित मरीजों के सैंपल में 92 फीसदी ओमिक्रोन पॉजिटिव आ रहे हैं. ओमिक्रोन के संक्रमण के हाहाकार के चलते संक्रमित मरीजों की मौत भी हो रही है. मीणा ने कहा कि राजस्थान सरकार कोरोना प्रतिरोधी टीका नहीं लगाने वालों को 1 फरवरी से दफ्तर से लेकर सार्वजनिक स्थलों पर प्रवेश नहीं देगी. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. राजस्थान में कोरोना मरीजों के लिए बेड, अस्पताल में सभी इंतजाम हैं.


सबसे ज्यादा इन जिलों में खराब हैं हालात


बता दें कि राजस्थान में वर्तमान में कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा प्रभाव राजधानी जयपुर और जोधपुर में है, जो कोरोना के हॉटस्पॉट बने हुए हैं. कई जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हो रही है. प्रदेश के जयपुर, जोधपुर सहित 10 जिलों में हालात अच्छे नहीं है. इन जिलों में 10 प्रतिशत से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है. इनमें जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, भरतपुर, अलवर, चित्तौड़गढ़, दोसा, कोटा, उदयपुर और पालिका शामिल हैं.


राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने दी ये जानकारी


राजस्थान के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि राजस्थान सरकार दूसरी लहर की तरह इस बार अस्पतालों में कोरोना का मुफ्त इलाज करेगी. राजस्थान में प्रिकॉशन डोज लगाने की शुरुआत हो चुकी है. चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने हॉस्पिटल में एनआईसीयू, पीआईसीयू, आईसीयू बेड की स्थिति देखी और ऑक्सीजन प्लांट देखा. उन्होंने हॉस्पिटल सुप्रिडेंट और तमाम तैयारियां रखने और जरूरी दवाओं के स्टॉक रखने के निर्देश दिए हैं.


यह भी पढ़ें-


Rajasthan News: लापता लड़की को पुलिस ने घायल अवस्था में किया बरामद, जताई दुष्कर्म की आशंका...जानिए पूरी खबर


Alwar में मूक-बधिर नाबालिग के साथ हैवानियत पर वसुंधरा राजे ने कांग्रेस सरकार को घेरा, जानें क्या कहा है?