Rajasthan Newsओमिक्रोन के खतरे के बीच राजस्थान में पिछले एक सप्ताह में कोरोना मामलों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. प्रदेश में पिछले एक सप्ताह में सक्रिय कोविड मामलों में 255 फीसदी की वृद्धि देखी गई, जाे कि अपने आप में चिंताजनक है. राजस्थान में पिछले सात दिनों में एक्टिव केस 271 से बढ़कर 963 हुए. राज्य में इन मामले में 255 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली है. 


राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या


पिछले 24 घंटे में नए मामलों की संख्या 773 से बढ़कर 963 हो चुकी है यानि पिछले 24 घंटे में मामलों में 24.6 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली है. शुक्रवार को राज्य ने 208 कोविड मामलों की जानकारी मिली थी. इसी के साथ राज्य में कुल कोरोना मामलों की संख्या 9, 56, 227 हो गई है. वहीं शुक्रवार को उदयपुर में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई इसे मिलाकर राज्य में अब तक कोरोना से 8, 964 लोगों की मौत हो गई है.


कहां से हैं कितने केस


उदयपुर में मौत का मामला राज्य में इस महीने में कोरोना से मौत का नौंवा मामला है.  वहीं कोरोना के नए 208 मामलों में 98 मामले जयपुर से हैं, जो कि कुल कोरोना मामले का 47.1 फीसदी  है.  ये मामले 27 विभिन्न जगहों से हैं. वहीं कोरोना के मामले शास्त्री नगर, मानसरोवर और विद्यालय नगर से भी सामने आये हैं.  जयपुर के अलावा कोरोना के मामले जोधपुर से 50, कोटा से 16, अलवर से 11, अजमेर से 6, श्रीगंगानगर से 6, उदयपुर से 4, प्रतापगढ से 3 , सिरोही से 3, भिलवाड़ा से 3, बीकानेर से 2, धौसा से 2 और धोलपुर से 2 मामले सामने आये हैं इसके अलावा सीकर और झूंझूनु से एक-एक मामले सामने आये हैं. 


इसे भी पढ़ें :


Jodhpur News: जोधपुर में गांव से लेकर शहर तक पैर पसार रहा है कोरोना, मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर भी मिले संक्रमित


REET: राजस्थान में लेवल-1 और लेवल-2 शिक्षकों के पदों पर होने जा रही बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन