Rajasthan Covid 19 Update: राजस्थान में आज कोरोनावायरस एक बार फिर पैर पसारता नजर आ रहा है. प्रदेश में आज कोविड 19 के कुल 11 मरीज मिले हैं, जिसमें जयपुर से आठ, जोधपुर से दो और चूरू से एक केस मिला है. राजस्थान में आज 795 लोगों के सैंपल लिए गए थे और 11 पॉजिटिव केस मिले हैं. पिछले कुछ दिनों से कोरोना को लेकर अलर्ट चल रहा है.


प्रदेश में कोरोना को देखते हुए मास्क पहनने तक के लिए निर्देश जारी हो गए थे. वहीं अब इस पर सरकार लगातार  काम कर रही है. हर दिन सभी जिलों में टेस्टिंग चल रही है.वहीं सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों की बात करें तो जयपुर में सबसे अधिक कोरोना के एक्टिव केस हैं. आज भी राजधानी में कोविड के आठ मरीज मिले हैं. यहां पर अभी भी 30 कोरोना के एक्टिव केस चल रहे हैं. 


इन जिलों का ये रहा हाल 


अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर ,गंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक और उदयपुर में एक भी केस नहीं मिले हैं. वहीं जयपुर में 8, जोधपर में 2 और चूरू में कोरोना का एक केस मिला है.   


कर ली गई पूरी तैयारी 


कोविड-19 या अन्य बीमारियों के प्रबंधन के लिए राज्य में मेडिकल ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है. राज्य में कोविडकाल की तुलना में मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता 2.5 गुना तक बढ़ गई है. प्रदेश में ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए 40 हजार से अधिक ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर, 18 हजार से अधिक अतिरिक्त डी-टाइप सिलेण्डर, ऑक्सीजन कन्सन्टेªटर बैंक तथा 46 लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन टैंक उपलब्ध हैं. ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट में ऑक्सीजन उत्पादन सुचारू रूप से हो इसके लिए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.


इसी तरह कोविडकाल में दान-दाताओं द्वारा और सांसद-विधायक कोष से लगाए गए ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का सुचारू संचालन जिला कलेक्टर्स के माध्यम से सुनिश्चित की जाएगी.राज्य के चिकित्सा संस्थानों में स्थापित अन्य ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की क्रियाशीलता संस्थान प्रभारियों के माध्यम से सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए गए.


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: पदभार संभालते ही एक्टिव हुए राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह, बोले- रोगियों को माना जाए अपने परिवार का सदस्य