Rajasthan Corona Cases: राजस्थान में जून के आखिरी 10 दिनों में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 1200 से ज्यादा केस दर्ज
Rajasthan Corona News: राजस्थान में जून के आखिरी दस दिनों में बारह सौ से ज्यादा कोरोना संक्रमित सामने आए. वर्तमान में राज्य में कोरोना के 930 सक्रिय मरीज बताए जा रहे हैं.
Rajasthan COVID 19 News: राजस्थान (Rajasthan ) में जून (June) के आखिरी सप्ताह में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों बढ़ोतरी देखी गई. जून महीने के अंतिम 10 दिनों की स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की रिपोर्ट के आंकड़ों में संक्रमण की दर लगातार बढ़ती नजर आ रही है. इस दौरान 1,273 नए संक्रमित मरीज (Corona Positive Patients) मिले हैं. चार संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. राज्य में जून महीने के अंतिम 10 दिनों में प्रत्येक दिन कोरोना संक्रमण के सौ से लेकर डेढ़ सौ मामले सामने आए. जानकारों की मानें तो मानसून (Monsoon) सक्रिय होते ही मौसम भी बदल गया है, इसी के साथ कोरोना का खतरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है.
तारीख संक्रमित मौत
20 जून 83 00
21 जून 67 00
22 जून 102 00
23 जून 135 00
24 जून 120 01
25 जून 122 01
26 जून 161 00
27 जून 97 00
28 जून 134 01
29 जून 140 00
30 जून 112 01
राजस्थान में अब तक नहीं मिला नया वेरिएंट
राजस्थान में फिलहाल 930 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं. हनुमानगढ़ एक मौत के साथ कुल 112 कोरोना मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है. 120 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. बता दें कि देशभर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच सरकार की नजर वायरस के नए वेरिएंट पर बनी हुई है. सरकार ने वायरस के नए वेरिएंट की पहचान के लिए नई योजना बनाई है. केंद्र सरकार की टीमों ने कोविड-19 जिनोम सीक्वेंसिंग के जरिए देश के मौजूदा हालात जानने के लिए यह योजना बनाई है.
जुलाई महीने में त्योहारों के चलते भीड़भाड़ अधिक होने की स्थिति बनी हुई है, इसे लेकर सरकार और स्वास्थ्य विभाग चौकस हैं. कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के मरीजों की अभी राजस्थान में पुष्टि नहीं हुई है. अधिकतर मरीजों की सैंपल की रिपोर्ट में वे ओमिक्रोन से संक्रमित पाये गए हैं.
यह भी पढ़ें- Churu News: दही को लेकर पति से विवाद, 9 महीने के बेटे के साथ पत्नी ने काटा गला, महिला की मौत