Rajasthan Corona Cases: राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13,049 नये मामले सामने आये हैं जबकि यहां इस दौरान कोरोना महामारी से 21 मरीजों की मौत भी हो गई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार शाम तक राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 13,049 नए मामले मिले. नए संक्रमितों में राजधानी जयपुर से 2234, अलवर से 1846, जोधपुर से 1000, गंगानगर से 801, उदयपुर से 673, भरतपुर से 588 और अजमेर से 558 नये संक्रमण के मामले सामने आये हैं.


प्राप्त आंकड़ों के अनुसार बुधवार को राज्य में 11,572 लोग संक्रमण से मुक्त हो गए और इस समय राज्य में 94,148 मरीज उपचाराधीन हैं. वहीं राजस्थान में मंगलवार शाम आये कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार शाम तक कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 9771 नए मामले सामने आए थे जबकि संक्रमण से 22 मरीजों की मौत हुई थी.


विभाग के अनुसार संक्रमण से 21 मरीजों की मौत हुईं जिनमें जयपुर-जोधपुर में चार-चार, बीकानेर-नागौर में दो-दो, अजमेर, अलवर, बाडमेर, डूंगरपुर, जालौर, झुंझुनूं कोटा, सीकर, उदयपुर में मौत का एक-एक मामला शामिल है. राज्य में संक्रमण से अब तक कुल 9161 लोगों की मौत हो चुकी है.


राजस्थान में टीकाकरण का काम भी जोर-शोर से जारी है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के अनुसार राज्य में मंगलवार शाम तक 9,08,99,037 लाभार्थियों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी जा चुकी है. उनमें से 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लाभार्थी 8,73,60,350 तथा 15 से 18 वर्ष तक आयु वर्ग के लाभार्थी 28,28,800 और एहतियाती खुराक के लाभार्थी 7,09,887 हैं.


इसे भी पढ़ें :


Padma Awards 2022: नौटंकी कलाकार रामदयाल शर्मा को पद्मश्री, आशीष विद्यार्थी जैसे आर्टिस्ट हैं इनके शिष्य 


Jaipur Corona Cases: कोरोना की तीसरी लहर ने किस आयु वर्ग को किया 'सबसे ज्यादा' संक्रमित, जानें क्या कहते हैं आंकड़ें