Rajasthan Corona Cases: राजस्थान में कोविड-19 का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. यही नहीं अब संक्रमण जान भी लेने लगा है. शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 14,829 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही 17 संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है. इस दौरान 10,366 मरीज ठीक हुए. राजस्थान में अब कुल 89,233 एक्टिव केस हैं. राज्य के 3 शहरों में कोरोना का कहर जारी है और संक्रमण के हॉटस्पॉट बने हुए हैं. अस्पतालों में भी मरीजों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है.
शहर संक्रमित ठीक हुए कुल संक्रमित
जयपुर 3,988 2,546 2,2788
अलवर 1,222 1,059 7,806
जोधपुर 1,124 894 6,994
जयपुर में 5 की मौत
शनिवार को जोधपुर में 5 और जयपुर में 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई. जिले में यह आंकड़े अब डराने लगे हैं. जोधपुर स्वास्थ्य विभाग की डिप्टी सीएमएचओ प्रीतम सिंह का कहना है कि संक्रमित मरीजों में हल्के लक्षण हैं, लेकिन संक्रमित मरीजों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं 98 प्रतिशत से भी अधिक मरीज होम आइसोलेशन में ही ठीक हुए हैं. अस्पताल में सिर्फ उन्हीं लोगों को भर्ती करना पड़ रहा है, जिन्हें कोरोना के अलावा अन्य कई तरह की बीमारियां पहले से है.
वैक्सीन लेने वाले मरीज जल्दी हो रहे हैं ठीक
उन्होंने बताया कि कई मरीज ऐसे भी हैं, जिन्हें दूसरी बीमारी का इलाज करवाने के लिए भर्ती किया गया है, लेकिन उसके बाद जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों वैक्सीन की डोज लगी होने के बावजूद जो मरीज संक्रमित हो रहे हैं, ऐसे मरीज बहुत जल्द रिकवर भी हो जा रहे हैं. दूसरी तरफ अस्पतालों में भी खास तौर से कोविड वार्ड बनाए गए हैं. साथ ही स्थिति को देखते हुए और बेड-वार्ड की व्यवस्था की जा रही है.
ये भी पढ़ें-