Rajasthan Corona Cases: प्रदेश में लगातार संक्रमण बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को 225 दिन बाद रिकॉर्ड 14000 लोग संक्रमित हुए थे तो शुक्रवार को यह आंकड़ा 16878 पहुंच गया है. जयपुर और जोधपुर में कोरोना विस्फोट हुआ है. जयपुर में 4035 तो जोधपुर में 2222 केस आए. बड़ी बात यह है कि जितनी तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है. राजस्थान में लोगों के ठीक होने की दर भी बढ़ती जा रही है. गुरुवार को 10528 लोग रिकवर हुए थे तो शुक्रवार को 10175 लोग रिकवर हुए हैं. संक्रमित को रिकवर से तुलना की जाए तो 70 फीसदी की दर से लोग ठीक हो रहे हैं यही नहीं कुछ ही लोग हैं जो हॉस्पिटल में भर्ती हैं.


हालांकि गुरुवार को 13 लोगों की मौत हुई थी जो बढ़कर शुक्रवार को 15 हो गई. यह दूसरी लहर की तुलना में काफी कम है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो रिकवरी रेट बेहतर, हॉस्पिटल में भर्ती लोग कम और मौतों की संख्या कमी के पीछे एक मात्र कारण है वैक्सीनेशन. जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में करीब 5 करोड़ वयस्कों में से 74 फीसदी लोगों को दोनों डोज लग चुकी है और पहली डोज सभी को लग चुकी है. 


राजस्थान के संक्रमित टॉप 5 जिलों के हालात



  •  जयपुर में संक्रमित 4035  और 21339 एक्टिव केस

  • जोधपुर में संक्रमित 2222 और 6749 एक्टिव केस 

  •  अलवर में संक्रमित 1371 और 7644 एक्टिव केस

  •  उदयपुर में 857 संक्रमित हैं और 4852 एक्टिव केस

  • भरतपुर में 898 केस आए हैं और 3913 एक्टिव केस हैं.


कोरोना टीकाकरण की वजह से रिकवरी रेट में सुधार हुआ है. बहरहाल सरकार की ओर से कोरोना नियमों के पालन को लेकर भी सख्त हिदायतें दी जा रही हैं. 


इसे भी पढ़ें :


Rajasthan News: वातावरण से हवा लेकर मरीजों तक 96 फीसदी तक शुद्ध ऑक्सीजन पहुंचाती है ये मशीन, जानिए पूरा प्रोसेस


Jodhpur: नये और खास किस्म के बेरों की फसल पर रिसर्च, जानें इससे किसानों को क्या मिलेंगे फायदे?