Rajasthan Corona Cases Today: राजस्थान में कोरोना वायरस के मामलों में उतार चढ़ाव जारी है. मंगलवार को प्रदेश में कोविड 19 के 180 नए केस दर्ज किए गए. हालांकि नए मामलों में मामूली कमी दर्ज की गई है. वहीं एक कोरोना संक्रमित मरीज की जान भी चली गई. यहां कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1379 हो गई है. राजस्थान में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले जोधपुर में सामने आए. 


1379 हुई एक्टिव मरीजों की संख्या
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, मंगलवार को अजमेर में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई. राज्य में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से 9574 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को राज्य में संक्रमण के 180 नये मामले आए हैं. राजस्थान में फिलहाल कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या 1379 है.


कहां कितने मरीज?
राजस्थान में मिले 180 नये संक्रमित मरीजों में जोधपुर में 52, जयपुर में 34, अलवर में 15, बीकानेर में 14, उदयपुर में 12, चित्तौड़गढ़ में 11 और नागौर में आठ मरीज मिले हैं. वहीं इससे पहले सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य में बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जताई. साथ ही उन्होंने प्रदेश की जनता से कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज लगवाने की अपील की.


ये भी पढ़ें


Petrol-Diesel Price Today: आज पेट्रोल-डीजल के क्या हैं ताजा रेट, जानें- आज दिल्ली सहित इन राज्यों के प्रमुख शहरों में तेल का दाम?


Rajasthan: धमकी वाले वीडियो पर गजेंद्र शेखावत का राजस्थान सरकार पर निशाना, कहा- पुराना है तो क्या हुआ?