Rajasthan Coronavirus Cases In Udaipur: राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना (Coronavirus) का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. अगर इसी गति से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती रही तो संभव है कि दूसरी लहर का रिकॉर्ड भी टूट जाए. प्रदेश में सोमवार को 9232 कोविड संक्रमित रोगी मिले जिसमें टॉप पर जयपुर (Jaipur), अलवर (Alwar), जोधपुर और फिर उदयपुर शामिल है. इन्हीं जिलों में सबसे ज्यादा संक्रमण दर पाई गई है. प्रदेश के चौथे सबसे संक्रमित जिले उदयपुर (Udaipur) में संक्रमण की दर को देखने पर पता चलता है कि, मात्र 13 दिन में ये एक से बढ़कर 26 प्रतिशत तक पहुंच गई. जहां 5 जनवरी तक 100 में से एक रोगी मिल रहा था, वहीं अब 100 में से 26 संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. 


रोगियों की संख्या कम, ज्यादा है संक्रमण दर 
सोमवार को आई रिपोर्ट में संक्रमितों की संख्या जरूर कम है लेकिन संक्रमण दर ज्यादा है. सैंपल कम लेने के कारण रोगियों की संख्या कम आई, लेकिन तीसरी लहर में संक्रमण दर सबसे ज्यादा 26.32 प्रतिशत रही. बड़ी बात ये है कि दूसरी लहर में संक्रमण दर सबसे ज्यादा 36 प्रतिशत  रही थी जिसके करीब आंकड़े पहुंचते जा रहे हैं. हालांकि, राहत की बात ये है कि 3791 केस में से सिर्फ 64 रोगी ही ऐसे हैं जो हॉस्पिटल में भर्ती हैं. 3727 होम आइसोलेशन में हैं. 64 भर्ती मरीजों में 18 साल से कम उम्र वाले 30 मरीजे हैं.


7 जनवरी से कोरोना ने पकड़ी रफ्तार
चिकित्सा विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार उदयपुर जिले में 7 जनवरी से कोरोना ने तेजी से रफ्तार पकड़ी. 1 से 4 जनवरी तक संक्रमण दर एक प्रतिशत से भी कम दर थी, तो 5 जनवरी को 1.31 और 6 जनवरी को 3.41 तक पहुंच गई. फिर 7 जनवरी से कोरोना ब्लास्ट शुरू हुआ जिसमें संक्रमण दर 7.61 हो गई. धीर-धीरे बढ़ते हुए दर 26.32 तक पहुंच गई है. साथ ही अब तक 3 महिलाओं की मौत भी हो चुकी है. एक बुजुर्ग की भी मौत हुई है जो ओमिक्रोन से पीड़ित होने के बाद निगेटिव हुए थे.


ये है उदयपुर की स्थिति


जनवरी: रोगी: सैंपल: दर: एक्टिव केस


1 : 5 : 2123 : 0.23 : 24
2 : 6 : 2029 :0.29 :28
3 : 2 : 856 : 0.23 : 28
4 : 9 : 1651 : 0.54 : 32
5 : 28 : 2137 : 1.31 : 60
6 : 89 : 2602 : 3.41 : 143
7 : 189 : 2482 : 7.61 : 328
8 : 225 : 2354 : 9.55 : 548
9 : 312 : 2667 : 12 : 864
10 : 324 : 2587 : 12.52 : 1167
11 : 403 : 2667 : 15.11 : 1542
12 : 423 : 2872 : 14.72 : 1876
13 : 598 : 3644 : 16.41 : 2285
14 : 735 : 3320 : 22.23 : 2794
15 : 766 : 3639 : 21.04 : 3247
16 : 734 : 3244 : 22.62 : 3668
17 : 447 : 1698 : 26.32 : 3791


ये भी पढ़ें:


Coronavirus Update: राजस्थान में सामने आए कोरोना के 9236 नए केस, जानें- कितने लोगों की हुई मौत  


उदयपुर में गर्ल्स हॉस्टल की 200 बच्चियां बीमार, मचा हड़कंप...जानें- सबसे हैरान करने वाली बात