Rajasthan Corona News: राजस्थान में कैसी है कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति, पढ़ें आंकड़े
Rajasthan Corona News: राजस्थान में कोरोना संक्रमित केसों की संख्या 12,84,323 हो गई है. सोमवार को राज्य में 102 नए केस दर्ज किए गए.
![Rajasthan Corona News: राजस्थान में कैसी है कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति, पढ़ें आंकड़े Rajasthan Corona News 102 new cases of corona surfaced in Rajasthan in 24 hours Rajasthan Corona News: राजस्थान में कैसी है कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति, पढ़ें आंकड़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/21/f7c823fc63a79a99ea9254132049f2de_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Corona News: भारत में बढ़ते कोरोना (Coronavirus) के मामलों ने एक बार फिर चिंता बढा दी है. सोमवार को कोरोना के 102 नए केस दर्ज किए गए हैं. जिसके बाद राज्य में कोरोना के केसों की संख्या 12,84,323 हो गई है. हालांकि अभी कोरोना से किसी की मौत की सूचना नहीं मिली है. पिछले 24 घंटे में राज्य के सक्रिय मामले 12.5% की वृद्धि के साथ 538 से बढ़कर 605 हो गए है.
जयपुर में मिले सबसे ज्यादा केस
बता दें कि 24 घंटों में रिपोर्ट किए गए 102 मामलों में से सबसे ज्यादा 76 केस जयपुर में पाए गए है. ये मामले राज्य के 74.5% मामलों में दर्ज किए गए. बाकी मामले धौलपुर (20), बांसवाड़ा, दौसा से दो-दो और राजसमंद और बीकानेर से एक-एक मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में 21 जिले ऐसे हो गए है जिनमें एक्टिव केस हैं. जबकि 12 जिलों में फिलहाल कोई एक्टिव केस नहीं है. राज्य में 605 सक्रिय मामलों में से 418 जयपुर में हैं. जबकि धौलपुर में 102, अलवर में 25, दौसा में 11, सीकर में 7, कोटा में 5, जबकि उदयपुर, अजमेर, बीकानेर और जोधपुर में चार सक्रिय मामले हैं.
राज्य में बढ़ाई गई टेस्ट की सैंपलिंग
इसके अलावा नागौर और पाली में प्रत्येक जिले में कोरोना के तीन सक्रिय मामले हैं, जबकि बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, हनुमानगढ़, झालावाड़ में दो-दो सक्रिय मामले हैं. सिरोही, सवाई माधोपुर, श्रीगंगानगर, भरतपुर में प्रत्येक जिले में एक-एक सक्रिय मामला है. हालातों को बिगड़ता देख स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वो कोविड-19 महामारी की स्थिति पर नजर रखने के लिए लगातार कोविड-19 परीक्षण के लिए सैंपलिंग बढ़ा रहे हैं. बता दें कि सोमवार शाम 5.30 बजे तक 60,726 लोगों को कोविड-19 के टीके लगाए गए. टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार कोशिश कर रहा है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)