Rajasthan Corona News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कोरोना वायरस को लेकर चिंता जताई है. साथ ही उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी को चेतावनी के रूप में लेते हुए हमें इससे जुड़े प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए.


पीएम मोदी के साथ हुई बैठक
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बुधवार को मुख्यमंत्रियों, केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपालों और प्रशासकों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए समीक्षा बैठक की. इसमें अशोक गहलोत भी मुंबई से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए जुड़े. 


कई देशों में बढ़ रहे मामले
वहीं बैठक के बाद गहलोत ने ट्वीट किया, "ब्रिटेन, जर्मनी और चीन समेत तमाम देशों में कोविड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. देश के कुछ हिस्सों में भी संक्रमण में बढ़ोतरी हुई है. इसकी गंभीरता को देखते हुए कोरोना की परिस्थितियों पर प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में की जा रही सभी मुख्यमंत्रियों की बैठक में भाग लिया."


कोविड प्रोटोकॉल का करें पालन
गहलोत के कहा, "कोरोना वायरस के संक्रमण में बढ़ोत्तरी को एक चेतावनी के तौर पर लेकर हम सब को फिर से कोविड प्रोटोकॉल का पालन शुरू कर देना चाहिए." गौरतलब है कि गहलोत पिछले कई दिन से मुंबई में हैं.


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: राजस्थान स्टेट सर्विस डिलीवरी वॉर रूम का गठन, विशेषज्ञों की राय से लोगों तक जल्द पहुंचेगा योजनाओं का लाभ


Rajasthan Crime News: मेट्रो सिटी से गांव तक पहुंचा महंगा नशा, व्हाट्सएप के जरिए गली-मोहल्लों और घर तक हो रही सप्लाई