Rajasthan Corona Cases: राजस्थान में मौसम बदलने के साथ ही कोरोना वायरस का संक्रमण भी तेजी से बढ़ रहा है. गुरुवार को प्रदेश में कोरोना वायरस के 198 नए केस दर्ज किए गए. वहीं प्रदेश में 314 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. इसके अलावा राजस्थान में कोविड 19 के 1149 एक्टिव मरीज हैं.
कहां कितने मरीज?
राज्य सरकार के स्वस्थ विभाग की और जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के आंकड़े इन जिलों में अधिक सामने आए हैं. जयपुर में 42, जोधपुर में 38 बीकानेर में 37, उदयपुर में 15, अजमेर में 12, अलवर में 11, सिरोही में 10 भीलवाड़ा में 9, चित्तौड़गढ़ में 7, जालौर में 6, डूंगरपुर में 3, झालावाड़ में 3, कोटा में 2, राजसमंद, सवाई माधोपुर और सीकर में एक-एक मरीज है.
इतने हुए एक्टिव केस
राजस्थान में चिंताजनक बात यह है कि यहां कोरोना संक्रमित पॉजिटिव मामलों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अब तक प्रदेश में सक्रिय मामले बढ़कर 1149 पहुंच गए हैं, जबकि जून में एक्टिव केस 500 के करीब थे.
बता दें कि कोविड-19 वायरस, अलग-अलग लोगों को अलग-अलग तरह से प्रभावित करता है. संक्रमित हुए ज्यादातर लोगों को कम से लेकर मध्यम लक्षण तक की बीमारी होती है और वे अस्पताल में भर्ती हुए बिना ठीक हो जाते हैं.
आम लक्षण-:
बुखार, खांसी, थकान, स्वाद और गंध न पता चलना
कम सामान्य लक्षण-:
गले में खराश,सिरदर्द,खुजली और दर्द,दस्त,लाल या सुजी हुई आंखें, त्वचा पर चकत्ते आना या हाथ या पैर की उंगलियों का रंग बदल जाना
गंभीर लक्षण-:
सांस लेने में दिक्कत या सांस फूलना
बोल न पाना या हिल-डुल न पाना, या उलझन सीने में दर्द
गंभीर लक्ष्ण दिखने पर तुरंत चिकित्सा सहायता लें.
डॉक्टर्स से लें सलाह
अपने डॉक्टर के पास या अस्पताल में जाने से पहले हमेशा फोन करके जाएं जो लोग स्वस्थ्य हैं और उन्हें वायरस के थोड़े-बहुत लक्षण दिखाई दे रहे हैं, तो उन्हें घर पर ही रहना चाहिए वायरस से संक्रमित होने के बाद, इसके लक्षण दिखाई देने में आम तौर पर 5-6 दिन लगते हैं हालांकि, कुछ मामलों में लक्षण दिखने में 14 दिन भी लग सकते हैं.
ये भी पढ़ें