Corona In Rajasthan: राजस्थान में कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. आज राजस्थान में 722 लोगों की सैम्पलिंग हुई है. जिसमें से 11 कोरोना से संक्रमित लोग मिले हैं. जिसमें जयपुर में सिर्फ 7 केस मिले हैं. इसके साथ ही साथ जयपुर में कुल 154 लोगों की सैम्पलिंग हुई है. एक केस अलवर, एक दौसा, एक कोटा और एक केस सवाईमाधोपुर में मिला है. अजमेर और अन्य जिलों में सैंपलिंग हुई है लेकिन केस नहीं मिले हैं. वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग लगातार एलर्ट मोड पर काम कर रहा है. 26 दिसंबर को प्रदेश में कोरोना से निपटने के लिए मॉकड्रिल भी की जाएगी. इतना ही नहीं आज दो दुर्घटनाग्रस्त कोविड पॉजिटिव लोगों की मौत हुई है. हालांकि, विशेषज्ञों ने मृत्यु की वजह दुर्घटना को माना है.
कोरोना पर विभाग अलर्ट हुआ
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि राजकीय अस्पतालों के साथ ही निजी अस्पतालों में भी जांच, दवा, बैड, ऑक्सीजन सहित अन्य चिकित्सा सुविधाओं को परखने के लिए 26 दिसम्बर को फिर से मॉक ड्रिल की जाएगी. मॉक ड्रिल के बाद सूचनाओं को विश्लेषण कर उचित कदम उठाए जाएं. उन्होंने एसएआरआई रोगियों की सतत निगरानी रखते हुए आवश्यकतानुसार कोविड टेस्ट कराए जाने के निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि को-मॉरबिड रोगियों, गर्भवती महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों को कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर की पालना के लिए जागरूक किया जाए.
नोडल अधिकारी नियुक्त
कोविड प्रबंधन की समीक्षा के बाद चिकित्सा संस्थान अलर्ट मोड किये जाने के निर्देश दिए गए है. चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार कोविड के वर्तमान में सामने आए सॉर्स कॉव-2 जेएन.1 सब वैरिएंट का घातक प्रभाव देखने में नहीं आया है. जिसपर एहतियातन सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं चाक-चौबंद रखी जाने की तैयारी है. ग्रेडेड रेस्पॉन्स सिस्टम (केसेज की संख्या के अनुसार चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता) के अनुसार एक्शन प्लान बनाया जा रहा है.
उन्होंने कोविड पॉजिटिव केस एवं इससे होने वाली मौत की तत्काल रिपोर्टिंग के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाने के निर्देश दिए गए है. उन्होंने कहा कि एसएआरआई एवं कोविड रोगियों की रिपोर्ट आवश्यक रूप से आईएचपीआई पोर्टल पर दर्ज किये जाने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें
Kota Weather Update: कोटा में छाया घना कोहरा, विजिबिलिटी हुई कम, सड़कों पर रेंगती नजर आ रही गाड़ियां