Rajasthan Corona News: राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जनता से कोरोना को लेकर सावधानी बरतने की अपील कर चुके हैं. साथ ही सीएम ने राजस्थान की जनता से कोरोना वायरस वैक्सीन के बूस्टर डोज लगवाने की अपील की है.
संक्रमण दर सात फीसदी के पार
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा, "मानसून में संक्रामक रोगों में वृद्धि होती है. देशभर में कोविड संक्रमण के बढ़ते मामले भी इसी का नतीजा हैं. करीब 6 महीने बाद कोविड की दैनिक संक्रमण दर (पॉजिटिविटी रेट) 7% के पार हो गई है. ऐसे में हम सभी को पुन: सावधान हो जाना चाहिए."
बूस्टर डोज लगवाने की अपील
सीएम गहलोत ने एक अन्य ट्वीट में लोगों से बूस्टर डोज लगवाने की अपील की. उन्होंने कहा, "वैक्सीन की दोनों डोज एवं आवश्यकतानुसार प्रकोशन डोज अवश्य लगवाएं. मास्क का प्रयोग करें एवं बार-बार हाथ अवश्य धोएं. कोई भी लक्षण दिखने पर कोविड टेस्ट अवश्य करवाएं."
राजस्थान में ये है कोरोना की स्थिति
वहीं अगर राजस्थान में कोरोना की स्थिति पर नजर डालें तो प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस के 184 नए मामले दर्ज किए गए. इनमें सबसे ज्यादा केस जयपुर में सामने आए. राजधानी में सोमवार को कोविड-19 के 60 संक्रमित मरीज पाए गए. इसके बाद जोधपुर में 25, जालौर में 17, जैसलमेर में 16, राजसमंद में 12 और उदयपुर में 10 नए केस दर्ज किए गए. वहीं प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1,632 हो गई है.
ये भी पढ़ें
Jodhpur Rain: जबरदस्त बारिश से जलमग्न हुआ जोधपुर! घरों में भरा पानी, सड़कों पर बहने लगी गाड़ियां