Rajasthan Corona Update: राजस्थान में रविवार को मिले 2,177 नए कोरोना मामले, सात मरीजों की हुई मौत
Corona Update: राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 2,177 नए मामले सामने आए हैं जबकि सात सात मरीजों की मौत कोरोना से हो गई है. राज्य में अबतक को मरने वालों की संख्या 9,436 हो गई है.
Rajasthan Covid-19 Update: राजस्थान (Rajasthan) में रविवार को कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण के 2,177 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से सात और मरीजों की मौत हो गई . चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी है. आंकड़ों के अनुसार राज्य में 4510 और लोग संक्रमण से मुक्त हुये हैं और इस समय राज्य में 21,064 संक्रमित उपचाराधीन हैं.
प्रदेश में कोरोना से जान गवाने वाले लोगों की संख्या 9,463
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार शाम तक राज्य में कोरोना वायरस के 2,177 नए संक्रमित मिले. विभाग के अनुसार संक्रमण से सात और लोगों की मौत हुयी है जिसके बाद प्रदेश में मरने वालों की संख्या 9,463 पर पहुंच चुकी है .
राज्य में सबसे अधिक केस राजधानी जयपुर में
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, नए संक्रमितों में राजधानी जयपुर (Jaipur) में 569, जोधपुर (Jodhpur) में 115, अलवर (Alwar) में 137, अजमेर (Ajmer) में 98, बांसवाड़ा (Banswara) में 77, बारां (Baran) में 21, बाड़मेर में 11, भरतपुर में 47, भीलवाड़ा में 68, बीकानेर (Bikaner) में 47, बूंदी में 20, चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) में 26, चूरू (churu) में 35, दौसा (Dausa) में 19, धौलपुर (Dholpur) में 10, डूंगरपुर (Dungarpur) में 17, श्रीगंगानगर (Shri Ganga Nagar) में 98, हनुमानगढ़ में 31, जैसलमेर में 64, जालौर में 2, झालावाड़ में 27, झुंझुनूं में 56, करौली में 22, कोटा (Kota) में 72, नागौर में 103, पाली में 31, प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में 36, राजसमंद में 71, सवाई माधोपुर में 27, सीकर में 78, सिरोही में 44, टोंक में 12, उदयपुर (Udaipur) में 86 नए कोरोना मरीज मिले हैं.
यह भी पढ़ें-