Rajasthan Covid-19 Update: राजस्थान में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,298 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से 12 मरीजों मौत हुई है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सोमवार शाम तक पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस से 2298 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
राज्य में करोना के एक्टिव मरीज 40,880
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में और 7,299 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए हैं. फिलहाल राज्य में कोविड के 40,880 मरीज उपचाराधीन हैं.विभाग के अनुसार, संक्रमण से 12 लोगों की मौत हुई है जिनमें जयपुर-झालावाड़ और सीकर में दो-दो जबकि अजमेर, अलवर, बांसवाडा, भरतपुर, बीकानेर और कोटा में एक-एक मौत हुई है. राज्य में इस घातक संक्रमण में अब तक कुल 9,391 लोगों की मौत हुई है.
राज्य में पॉजिटिविटी रेट 3.34 प्रतिशत
जयपुर में 403, जोधपुर में 239, झुंझुनूं 131, अलवर 123, राजसमंद 114, भीलवाड़ा 105 और पाली में 104 केस मिले हैं. कोटा में 96, सिरोही में 96, गंगानगर 92, बीकानेर 88, अजमेर 87, जैसलमेर 76, नागौर 70, सवाई माधोपुर 64, बारां 59, बांसवाड़ा 55, झालावाड़ में 52 केस मिले हैं. राज्य में आज 7299 मरीज रिकवर हुए हैं, जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या कम होकर 40 हजार 880 रह गई. राज्य में सोमवार टेस्ट पॉजिटिविटी रेट तीसरी लहर में पहली बार 4 फीसदी से कम रही है. पिछले 24 घंटे में 68 हजार 769 लोगों के सैंपल की जांच की गई, जिसमें से 2298 पॉजिटिव निकले. राज्य में पॉजिटिविटी रेट 3.34 फीसदी दर्ज हुआ है.
यह भी पढ़ें-