Rajasthan Corona Update: राजस्थान में मंगलवार को मिले 3,479 नए कोरोना मरीज, 16 मरीजों की हुई मौत
राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 447 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 01 मरीजों की मौत हो गई है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका के बुलेटिन के मुताबिक शहर में स्वस्थ होने की दर 98 फीसदी है.
Rajasthan Covid-19 Update: राजस्थान (Rajasthan) में मंगलवार को कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण के 3,479 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से 16 और मरीजों मौत हो गई. है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में 7,354 और लोग संक्रमण से मुक्त हो गए तथा इस समय राज्य में 37,278 मरीज उपचाराधीन हैं.
राजधानी में मिले सबसे अधिक केस
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,479 नए मामले सामने आए जिनमें से राजधानी जयपुर (Jaipur) में 1140, जोधपुर (Jodhpur) में 300, अजमेर (Ajmer) में 102, अलवर में 120, बांसवाड़ा (Banswara) में 4, बारां में 33, बाड़मेर में 15, भरतपुर में 90, भीलवाड़ा में 112, बीकानेर (Bikaner) में 58, बूंदी में 30, चित्तौड़गढ़ में 92, चूरू में 51, दौसा में 18, धौलपुर में 25, डूंगरपुर में 83, श्रीगंगानगर में 174, हनुमानगढ़ में 72, जैसलमेर में 76, जाललौर में 3, झालावाड़ में 34, झुंझुनूं में 71, कोटा में 119, नागौर में 82, पाली में 20, प्रतापगढ़ में 70, राजसमंद में 39, सवाईमाधोपुर में 47, सीकर में 86, सिरोही में 22, टोंक में 70, उदयपुर (Udaipur) में 221 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
राज्य में हो चुकि है 9 हजार से अधिक मौत
विभाग के अनुसार, संक्रमण से 16 और लोगों की मौत हुई है जिनमें जयपुर में चार, बीकानेर, जोधपुर में दो-दो, अजमेर, अलवर, बारां, चूरू, झुंझुनूं कोटा, सीकर, सिरोही में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. राज्य में इस घातक संक्रमण में अब तक कुल मिलाकर 9,407 लोगों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें-
Udaipur News: 206 दिन बाद Russia से गांव आया हितेंद्र गरासिया का शव, जानें क्या है पूरा मामला