Rajasthan Covid-19 Update: राजस्थान (Rajasthan ) में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस (covid-19) संक्रमण के 3,491 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से 15 मरीजों मौत हो गई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार को शाम तक राज्य में कोरोना वायरस के 3491 नए संक्रमित मिले.
 


जिलों में मिले इतने केस
विभाग के मुताबिक बृहस्पतिवार को जोधपुर (Jodhpur)  में 252, सीकर (Sikar) में 168, अलवर (Alwar) में 167, गंगानगर (Ganganagar) में 166, बीकानेर (Bikaner) में 164, कोटा (Kota) में 140, पाली (Pali) में 138, उदयपुर (Udaipur) में 134, नागौर में 107 और अजमेर में 102 केस मिले हैं. वहीं जयपुर (Jaipur) में 6, सीकर में 2 और बीकानेर, पाली, नागौर, अजमेर, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर, झालावाड़ में एक-एक मरीज की मौत हुई है. राज्य में अब तक की स्थिति देखें तो 12 लाख 58 हजार 110 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जबकि 12 लाख 19 हजार 141 मरीज रिकवर हो चुके हैं. अब तक कोरोना से 9,439 मरीजों की जान जा चुकी है. आंकड़ों के अनुसार बृहस्पतिवार को राज्य में 7,758 और लोग संक्रमण से मुक्त हो गए और इस समय राज्य में 29,530 मरीज उपचाराधीन हैं.


राज्य में रिकवरी रेट बढ़कर हो गई है 96.90 फीसदी 
विभाग के अनुसार इस संक्रमण से जयपुर में छह, सीकर में दो, अजमेर, बीकानेर, झालावाड़, झुंझुनूं, नागौर, पाली, सवाई माधोपुर, में एक-एक मरीज की मौत हो गयी. राज्य में इस घातक संक्रमण में अब तक कुल मिलाकर 9,439 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 29 हजार 530 रह गई है. सबसे ज्यादा 7724 एक्टिव केस जयपुर में है. वहीं सबसे कम 58 जालोर जिले में है. राज्य में रिकवरी रेट भी बढ़कर 96.90 फीसदी पर पहुंच गई.


यह भी पढ़ें-


RBSE Rajasthan Board Exams 2022: राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित, अब इस तारीख से होंगे एग्जाम


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज Petrol-Diesel पर कितने रुपये बढ़े, जानिए यहां