Rajasthan Covid-19 Update: राजस्थान में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4509 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से सात मरीजों मौत हो गई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार शाम तक राज्य में कोरोना वायरस के 4509 नए मामले सामने आये . आंकड़ों के अनुसार राज्य में 9,752 और लोग संक्रमण से मुक्त हो गए और इस समय राज्य में 45,893 वायरस संक्रमित उपचाराधीन हैं.

राज्य में अब तक कोरोना से 9,379 मरीजों हुई मौत
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस संक्रमण से सात और लोगों की मौत के बाद अब तक कुल मिलाकर 9,379 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में 18 जिलों में नए मरीजों की संख्या 100 से कम है.

राज्य में सबसे अधिक केस राजधानी में
राज्य में पिछले 24 घंटों में 4,509 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जिसमें सबसे अधिक केस राजधानी जयपुर में मिलें हैं. जयपुर 803, जोधपुर में 365, अलवर में 245, अजमेर में 214, बांसवाड़ा में 130, बारां में 78, बाड़मेर में 45, भरतपुर में 99, भीलवाड़ा में 129, बीकानेर में 97, बूंदी में 43, चित्तौड़गढ़ में 112, चूरू में 84, दौसा में 26, धौलपुर में 40, डूंगरपुर में 79, श्रीगंगानगर में 217, हनुमानगढ़ में 60, जैसलमेर में 87, जालौर में 29, झालावाड़ में 69, झुंझुनूं में 131, करौली में 43, कोटा में 163, नागौर में 160, पाली में 102, प्रतापगढ़ में 83, राजसमंद में 208, सवाईमाधोपुर में 80, सीकर में 117, सिरोही में 72, टोंक में 21, उदयपुर में 278, झोटवाड़ा में 48, खातीपुरा में 14, किरण पथ में 14, जवाहर नगर में 10, जगतपुरा में 30, हरमाड़ा में 18, बनीपार्क में 23, बस्सी में 13, भांकरोटा में 16, सिविल लाइंस में 10, दूदू में 14, दुर्गापुरा में 13, आदर्श नगर में 10, मालवीय नगर में 38, मानसरोवर में 22, मुरलीपुरा में 35, न्यू सांगानेर रोड में 21, प्रतापनगर में 40, नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.


 


यह भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल पर कितने रुपये बढ़े, जानिए यहां


Sarkari Naukri: यहां निकली है 10,000 से अधिक वैकेंसी, 8 फरवरी से करें आवेदन