Rajasthan Corona Update: राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,937 नये मामले सामने आये वहीं प्रदेश में महामारी के कारण 21 लोगों की मौत हो गयी. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार शाम तक राज्य में कोरोना वायरस के 5,937 नए संक्रमित मिले. विभाग के अनुसार नए संक्रमितों में राजधानी जयपुर में 942, जोधपुर में 503, राजसमंद में 360, डूंगरपुर में 352, अलवर में 334 और उदयपुर में 330 संक्रमित शामिल हैं.


आंकड़ों के अनुसार राज्य में 10,560 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. इसके अनुसार प्रदेश में 54,869 मामले उपचाराधीन हैं. विभाग के अनुसार महामारी से 21 लोगों की मौत हुई है जिनमें जयपुर में छह, कोटा में तीन, अजमेर, जोधपुर, करौली में क्रमशः दो दो, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, दौसा, नागौर में एक -एक संक्रमितों की मौत हुई है. राज्य में इस घातक संक्रमण में अब तक कुल मिलाकर 9,553 लोगों की मौत हो चुकी है.


बता दें कि राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने कोरोना पाबंदियों में एक बार फिर छूट देते हुए संशोधित गाइडलाइन्स (Corona Guidelines) जारी की हैं. नई गाइडलाइन्स के तहत अब प्रदेश भर में रात 11 से सुबह 5 बजे तक के नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) को समाप्त कर दिया गया है. वहीं शादी से लेकर हर समारोह में 100 लोगों की सीमा को बढ़ाकर 250 कर दिया गया है. धार्मिक स्थलों (Religious Places) पर श्रद्धालुओं के प्रवेश को अनुमति दे दी गई है. श्रद्धालु अब मंदिर से लेकर हर धार्मिक स्थल पर दर्शन करने के साथ प्रसाद भी चढ़ा सकेंगे. अब तक प्रसाद, माला चढ़ाने पर पाबंदी थी. संशोधित गाइडलाइन्स गृह विभाग की तरफ से जारी की गई है.


इसे भी पढ़ें : 


कांग्रेस MLA को धमकी देने वाले डकैत जगन गुर्जर की तलाश में जुटी है पुलिस, ली जा रही है ड्रोन की मदद


Rajasthan: बेरहमी से किया किया गया 12 साल के बच्चे का कत्ल, महिला गिरफ्तार...खुला सनसनीखेज राज