Rajasthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना 106 नए केस मिले, 948 हुए एक्टिव मरीज
Rajasthan Corona News: राजस्थान में कोरोना वायरस के अभी कुल 948 एक्टिव मरीज हैं. रविवार को यहां 106 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई.
Rajasthan Corona Cases: राजस्थान में कोरोना के नए मामलों में इजाफा देखने को मिला है. यहां कोविड-19 के 100 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. रविवार को यहां कोरोना वायरस के 106 नए मरीज मिले. इन नए मरीजों की पुष्टी के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 948 हो गई है.
जयपुर में सबसे ज्यादा केस
रविवार को राजस्थान में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले राजधानी जयपुर में सामने आए. यहां कल कोविड-10 के 49 नए मरीज मिले. इसके बाद जोधपुर में 13, भीलवाड़ा में नौ, नागौर में आठ, अजमेर में सात, सिरोही में छह, उदयपुर में चार, बीकानेर और चित्तौड़गढ़ में तीन -तीन, बांसवाड़ा में दो नए केस सामने आए.
अब तक मिले इतने मरीज
राजस्थान में कोरोना के नए मरीज सामने आने मरीज मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब तक 12 लाख 88 हजार 768 हो गई है. वहीं अब तक राजस्थान में 12 लाख 78 हजार 254 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं.
कहां कितने सक्रिय मरीज?
वहीं राजस्थान में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 948 हो गई. यहां सबसे ज्यादा 410 एक्टिव मरीज जयपुर में हैं. इसके बाद जोधपुर में 105, बीकानेर में 97, अजमेर में 92, अलवर में 37 और उदयपुर में 34 सक्रिय मरीज हैं.
ये भी पढ़ें