Rajasthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर पैर पसारने लगा है. जुलाई के महीने की शुरुआत के साथ ही संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने लगी है. यहां हर दिन 130 से 150 के करीब संक्रमित नए मरीज सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 137 नए मरीज मिले जबकि, 129 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है. राहत की बात ये रही कि संक्रमण के कारण प्रदेश में एक भी मौत नहीं हुई.


कहां कितने मरीज?
राजस्थान में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 953 हो गई है. चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को जयपुर- 51, जोधपुर- 24, बीकानेर-16, अजमेर- 9, अलवर व भीलवाड़ा 7-7, उदयपुर- 6, श्रीगंगानगर- 5, चूरू- 4, बाड़मेर व नागौर 2-2 और कोटा, सिरोही, टोंक व बांसवाडा में एक-एक नया मरीज मिला है. पिछले दिनों कोरोना से कुछ जिलों में हुई मौतों के बाद प्रदेशवासियों में संक्रमण को लेकर चिंता बढ़ गई थी, लेकिन हाल के दिनों में संक्रमण से होने वाली मौतें थमने से राहत है.


इन शहरों में सबसे ज्यादा केस
राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर और अलवर में संक्रमित मरीज अधिक सामने आ रहे हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना संक्रमण को लेकर पहले भी कई बार चिंता जता चुके हैं. एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रदेशभर में सैंपलिंग की जा रही है.


शहर             संक्रमित          संक्रमित ठीक हुए


जोधपुर         24                     148
जयपुर          51                     370
बीकानेर       16                      109
अजमेर          9                       63
अलवर          7                        37


विशेषज्ञों के अनुसार नए कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों में हल्के लक्षण पाए जा रहे हैं, जिससे मरीज रिकवर भी जल्द हो रहे हैं. प्रदेश में बीते 24 घंटों में 129 मरीज रिकवर हुए. इसके बाद सक्रिय मामले 953 रह गए हैं.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में एक हफ्ते तक यलो अलर्ट जारी, जानें किस जिले में कब हो सकती है बारिश


Rajasthan Weather Update: राजस्थान के कई जिलों में जोरदार बारिश लेकिन जयपुर में उमस ने किया बेहाल, जानें मौसम का हाल