Rajasthan Corona Update: राजस्थान में जुलाई में तेजी से बढ़े कोरोना के मामले, जानिए- किस दिन मिले कितने मरीज
राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित नए मरीज 246 सामने आए हैं. वहीं 2 मरीजों की इस बीमारी से मौत भी हुई है.
Rajasthan Corona Cases: राजस्थान में जुलाई महीने के करीब 15 दिनों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ा. प्रदेश में पिछले महज 11 दिनों में एक हजार 946 कोरोना संक्रमित राज्य में दर्ज हुए हैं, जबकि इस दौरान 6 कोरोना संक्रमितों की मौत भी दर्ज की गई है. प्रदेश में फिलहाल कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1438 हो गई है.
'मौसम बदलने से बढ़े मरीज'
प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण और कम सैंपलिंग पर राज्य के चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा है कि बदलते मौसम के चलते राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है. वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कम सैंपलिंग पर स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि जिन लोगों के लक्षण दिखाई देते हैं, सिर्फ उनको जांच की जरूरत है. हर व्यक्ति की जांच करना जरूरी नहीं है. उन्होंने कहा कि अब प्रिकॉशन डोज लगाना शुरू कर दिया गया है, जिसके बाद बढ़ते कोरोना के मामलों को कंट्रोल किया जा सकेगा.
1438 हुए एक्टिव मरीज
राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित नए मरीज 246 सामने आए हैं. वहीं 2 मरीजों की इस बीमारी से मौत भी हुई है. इसके अलावा 185 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. प्रदेश में कुल 1438 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मौजूद है, जिनका इलाज चल रहा है.
कहां कितने मरीज?
बुधवार को जोधपुर में 63, जयपुर में 45, बीकानेर में 25, जालौर में 20, अजमेर में 19, उदयपुर में 14, अलवर में 13, नागौर में 8, चित्तौड़गढ़ में 7, राजसमंद में 4 सिरोही में 4, बांसवाड़ा-कोटा में 3, हनुमानगढ़ में 2, भरतपुर-चुरू और सीकर में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है.
राजस्थान में पिछले 11 दिनों के दौरान कोरोना की स्थिति इतनी आई है
- 20 जुलाई को 246 केस दर्ज हुए, दो मौत हुईं
- 19 जुलाई को 180 केस दर्ज हुए, एक मौत हुई
- 18 जुलाई को 146 केस दर्ज हुए, एक मौत हुई
- 17 जुलाई को 222 केस
- 16 जुलाई को 220 केस
- 15 जुलाई को 174 केस
- 14 जुलाई को 198 केस
- 13 जुलाई को 187 केस
- 12 जुलाई को 134 केस
- 11 जुलाई को 122 केस, दो मौत हुईं
- 10 जुलाई को 117 केस दर्ज हुए
ये भी पढ़ें
Rajasthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना के नए मामलों में उछाल, दो मरीजों की गई जान
Rajasthan Rain News: राजस्थान में बरसात से तालाब बनी सड़कें, आज इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश